केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिक शरीर लाया जायेगा पटना
समृद्ध डेस्क: जेपी की पुण्यतिथि के दिन केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान अमर हो गए. वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) और नीतिश कुमार, सुशील मोदा जैसे समकालीन नेता से सीनियर थे. जब 1975 के दौरान देश में आपातकाल घोषणा हुई तो उन्हें जेल भेज दिया. 1977 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. अपने जीवन काल काल 12 बार चुनाव लड़े. जिसमें 9 बार जीत दर्ज की.
Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan passes away, tweets his son Chirag Paswan. pic.twitter.com/YQi5oNHz8Q
— ANI (@ANI) October 8, 2020
आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री रामबिलास पासवान की तबियत 22 अगस्त से खराब चल रही थी. उनको बेहतर इजाल के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President Chirag Paswan) ने ट्वीट कर के दी. उन्होंने ट्वीट कहा कि पापा अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है कि आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं.]
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और LJP नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/TLFdRfteO0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को विशेष विमान से उनका पार्थिक शरीर (Mortal body) पटना लाया जाएगा. आज सुबह 10 बजे उनके सरकारी आवास 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आवास पर पहुंचे. उन्होंने रामविलास पासवान के परिवार से मुलाकात की, उन्हें सांत्वना दी. चिराग पासवान के साथ बातें भी की.
देश के शोषितों, और वंचितों की आवाज बनकर उनके उत्थान को समर्पित रहने वाले रामविलास पासवान जी को आज अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सामाजिक न्याय और समानता के लिये उनका संघर्ष, और उनका योगदान हमेशा याद किया जायेगा। pic.twitter.com/O5dmMBzKOL
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 9, 2020
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद उनके मंत्रालय का जिम्मा पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को दिया गया है. पीयूष गोयल उपभोक्ता मामले, खाद्य और जनवितरण मंत्रालय का कामकाज भी देखेंगे. लोजपा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. सांसद ने कहा कि बिहार प्रांत ने लोकप्रिय नेता को खो दिया है, उनकी कमी खलेगी. सांसद ने पूरे अंग प्रदेश की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की.
लोजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Union Minister Ram Vilas Paswan) के निधन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शोक-संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बिहार भारत और दलित राजनीति को इससे अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस महान पीड़ा को सहने की शक्ति प्रधान करें.
राम विलास पासवान जी के निधन पर मेरी असीम संवेदना और श्रद्धांजलि। वे देश के समाजवादी आंदोलन के एक प्रखर नेता थे और उन्होंने अपना सारा जीवन दलितों और उपेक्षितों के कल्याण में लगाया।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 8, 2020
इंडिगो विमान से 5 बजे दिल्ली से पटना रवाना होगा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर. केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (IT Minister Ravi Shankar Prasad) साथ में आएंगे. कल सुबह होगा अंतिम संस्कार केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रामविलास पासवान के घर पहुंचे. राष्ट्रपति ने चिराग पासवान व परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
Delhi: Home Minister Amit Shah pays last respects to Union Minister and Lok Janshakti Party (LJP) leader #RamVilasPaswan, at the latter’s residence. pic.twitter.com/9ERE7dCW9A
— ANI (@ANI) October 9, 2020
पीएम मोदी से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह भी रामविलास पासवान के घर 12 जनपथ पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले रामविलास पासवान के शव को लेकर आई एम्बुलेंस के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे.
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh pays tribute to Union Minister and Lok Janshakti Party (LJP) leader #RamVilasPaswan at the latter’s residence. pic.twitter.com/9EPmjfcyLO
— ANI (@ANI) October 9, 2020
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब 9.30 बजे एम्स से उनके 12 जनपथ स्थित सरकारी घर पर लाया गया। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पासवान को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी थे., गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
Delhi: President Ram Nath Kovind pays tribute to Union Minister and Lok Janshakti Party (LJP) leader #RamVilasPaswan at the latter’s residence. pic.twitter.com/6YpkbrBsFx
— ANI (@ANI) October 9, 2020
केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान करीब आधी सदी के अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने 11 चुनाव लड़े, जिनमें नौ में उनकी जीत दर्ज की पासवान के पास छह प्रधानमंत्रियों के साथ उनकी सरकार में मंत्री रहने रिकॉर्ड है. पासवान ने 1977 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद 2014 तक उन्होंने आठ बार लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की. वर्तमान में वे राज्यसभा के सदस्य तथा नरेंद्र मोदी सरकार में उपभोक्ता मामलों तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे.