केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिक शरीर लाया जायेगा पटना

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिक शरीर लाया जायेगा पटना

समृद्ध डेस्क: जेपी की पुण्यतिथि के दिन केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान अमर हो गए. वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) और नीतिश कुमार, सुशील मोदा जैसे समकालीन नेता से सीनियर थे. जब 1975 के दौरान देश में आपातकाल घोषणा हुई तो उन्हें जेल भेज दिया. 1977 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. अपने जीवन काल काल 12 बार चुनाव लड़े. जिसमें 9 बार जीत दर्ज की.

आपको बता दें कि  केन्द्रीय मंत्री रामबिलास पासवान की तबियत 22 अगस्त से खराब चल रही थी. उनको बेहतर इजाल के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President Chirag Paswan) ने ट्वीट कर के दी. उन्होंने ट्वीट कहा कि पापा अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है कि आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं.]

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को विशेष विमान से उनका पार्थिक शरीर (Mortal body) पटना लाया जाएगा. आज सुबह 10 बजे उनके सरकारी आवास 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आवास पर पहुंचे. उन्होंने रामविलास पासवान के परिवार से मुलाकात की, उन्हें सांत्वना दी. चिराग पासवान के साथ बातें भी की.

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद उनके मंत्रालय का जिम्मा पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को दिया गया है. पीयूष गोयल उपभोक्ता मामले, खाद्य और जनवितरण मंत्रालय का कामकाज भी देखेंगे. लोजपा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. सांसद ने कहा कि बिहार प्रांत ने लोकप्रिय नेता को खो दिया है, उनकी कमी खलेगी. सांसद ने पूरे अंग प्रदेश की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की.

लोजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Union Minister Ram Vilas Paswan) के निधन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शोक-संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बिहार भारत और दलित राजनीति को इससे अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस महान पीड़ा को सहने की शक्ति प्रधान करें.

इंडिगो विमान से 5 बजे दिल्ली से पटना रवाना होगा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर. केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (IT Minister Ravi Shankar Prasad) साथ में आएंगे. कल सुबह होगा अंतिम संस्कार केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रामविलास पासवान के घर पहुंचे. राष्ट्रपति ने चिराग पासवान व परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात कर सांत्वना दी.

पीएम मोदी से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह भी रामविलास पासवान के घर 12 जनपथ पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले रामविलास पासवान के शव को लेकर आई एम्बुलेंस के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब 9.30 बजे एम्स से उनके 12 जनपथ स्थित सरकारी घर पर लाया गया। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पासवान को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी थे., गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान करीब आधी सदी के अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्‍होंने 11 चुनाव लड़े, जिनमें नौ में उनकी जीत दर्ज की पासवान के पास छ‍ह प्रधानमंत्रियों के साथ उनकी सरकार में मंत्री रहने रिकॉर्ड है. पासवान ने 1977 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद 2014 तक उन्होंने आठ बार लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की. वर्तमान में वे राज्यसभा के सदस्य तथा नरेंद्र मोदी सरकार में उपभोक्‍ता मामलों तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्ताओं पर लगी मुहर Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्ताओं पर लगी मुहर
Palamu news: डायन कुप्रथा और सामाजिक अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान
Palamu news: महिला सशक्तिकरण और बालिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 
Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विधायक श्रीयसी सिंह का आगमन
Koderma news: सड़क दुर्घटना में झुमरीतिलैया की एक छात्रा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Ranchi news: रांची के दबंग पुलिस अधिकारी जानकी राम का निधन
विद्यार्थीयो का इस तरह के प्रतियोगिता से सर्वांगीण विकास होता है: डॉ ब्रजेश कुमार
Ranchi news: जमीन संबंधित विवाद पर अंकुश लगाने के लिए मंत्री दीपक बिरुआ का एक्शन प्लान तैयार, दिए ये निर्देश
हेमंत सरकार ने कोरोना आपदा मे लूट का अवसर ढूँढा: अमित मंडल
हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार से आम आदमी प्रभावित, स्कूली बच्चे भी भ्रष्टाचार की चपेट में: बाबूलाल मरांडी
Koderma news: ग्रिजली विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित
Ranchi news: जिला शिक्षा अधीक्षक से मिले पीएम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल कांके कुमहरिया के अध्यक्ष