सत्यपाल मलिक का निधन, अनुच्छेद 370 हटने के वक्त थे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल
दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि उनके परिवारजनों ने की है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1952642844960964707
उत्तर प्रदेश के बागपत से आने वाले सत्यपाल मलिक का एक लंबा और विविध राजनीतिक करियर रहा। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ काम किया और कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वे बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के लिए याद किया जाता है। वे अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे। यह उनके कार्यकाल के दौरान ही 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर दिया था, जिससे राज्य का विशेष दर्जा समाप्त हो गया था।
राज्यपाल के पद से हटने के बाद, मलिक केंद्र सरकार, विशेषकर कृषि कानूनों को लेकर, के एक मुखर आलोचक बन गए थे। उन्होंने किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया था और कई सार्वजनिक मंचों से सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
