लद्दाख पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, हमारी एक इंच जमीन पर भी दुनिया की कोई ताकत कब्जा नहीं कर सकती

लेह : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को 15 जून की गलवान घाटी झड़प के बाद आज पहली बार लद्दाख के दौरे पर पहुंचे. रक्षामंत्री ने इस दौरान अग्रिम पंक्ति पर सेना की तैयारियों का निरीक्षण किया और उन्हें संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ सीडीएस बिपिन रावत व सेना प्रमुख एमएम नरवाणे भी मौजूद थे.
#WATCH: जो कुछ भी अब तक बातचीत की प्रगति हुई है, उससे मामला हल होना चाहिए। कहाँ तक हल होगा इसकी गारंटी नहीं दे सकता। लेकिन इतना यक़ीन मैं ज़रूर दिलाना चाहता हूँ कि भारत की एक इंच ज़मीन भी दुनिया की कोई ताक़त छू नहीं सकती, उस पर कोई कब्ज़ा नहीं कर सकता: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह pic.twitter.com/hkvtW216xh— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सीमा विवाद को सुलझान के लिए बातचीत का दौर चल रहा है. मामला हल होना चाहिए, लेकिन कहां तक हल होगा इसकी मैं अभी कोई गारंटी नहीं दे सकता हूं. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं इतना यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत की एक इंच जमीन को भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती, उस पर कब्जा नहीं कर सकती है.
आज सुबह लद्दाख़ पहुँच कर सीमावर्ती इलाक़ों का दौरा किया और लुकुंग चौकी पर जाकर भारतीय सेना के जाँबाज़ जवानों एवं अधिकारियों के दर्शन करते हुए उनसे बातचीत करने का अवसर मिला: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह pic.twitter.com/gmoq4zCggk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
रक्षामंत्री ने कहा कि हम अशांति नहीं चाहते हैं, शांति चाहते हैं. हमने कभी दुनिया के किसी देश के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की, लेकिन अगर दुनिया की कोई ताकत हमारे स्वाभिमान को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तोउसे हम किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
रक्षामंत्री ने अपने दौरे के क्रम में सैनिकों से बात की. उन्हें मिठाई खिलाकर उनका उत्सावर्द्धन किया. उन्होंने लद्दाख के लुकुंद में भारतीय सेना और आइटीबीपी कर्मियों से बातचीत की.