तबलीगी जमात ने फैलाया कोरोना, छह की हो गयी मौत, 24 संक्रमित, मचा हड़कंप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मरकज बिल्डिंग में मौजूद 24 लोग का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आया था.
24 people who were present at the Markaz building, Nizamuddin have tested positive for #Coronavirus, so far: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/sUBO1PezeH— ANI (@ANI) March 31, 2020
11 मार्च को दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर यह गाइडलाइन जारी की थी कि बाहर से आए लोगों की जानकारी सरकार को दें और मरकज में शामिल होने दुनिया भर से लोग आए थे. जमात का आयोजन यहां 13 से 15 मार्च के बीच हुआ था. इस दौरान एक साथ लोगों को जमा होने पर प्रतिबंध था. धारा 144 लागू थी.
जमात में करीब 200 विदेश नागरिक शामिल हुए, जो 12 से 15 देशों के नागरिक हैं.
Delhi: Monitoring being done in the area around Markaz building, Nizamuddin with the help of a drone. #Coronavirus https://t.co/NYjKUztr4F pic.twitter.com/Hk1W5k9j7v
— ANI (@ANI) March 31, 2020
नयी दिल्ली : दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात में शामिल होने पहुंचे हजारों लोगों में से छह की कोरोना से मौत हो गयी है. ये मौतें हैदराबाद में हुई हैं. आशंका है कि इस जमात में शामिल होने पहुंचे लोगों ने सैकड़ों दूसरे लोगों को कोरोना फैला दिया. तबलीगी जमात ने निजामुद्दीन की मसजिद में ऐसे समय में यह आयोजन किया जब देश में कोयराना वायरस को लेकर लाॅकडाउन घोषित है.
तबलीगी जमात के सदस्य मुशर्रफ अली ने दलील दी है कि यह बीमारी पूरी दुनिया में है, इटली में आप इसके लिए किसको जिम्मेवार ठहराएंगे. उन्होंने कहा यह किस आधार पर कहा जा रहा है कि एफआइआर दर्ज करो. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की सुनता कौन है, क्या पुलिस उनके अधिकार क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि हमको दुःख है. एक्शन लेना सरकार का काम है, लेकिन दंगों के वक्त कोई एक्शन नहीं लेता है.
Delhi: People continue to board buses in the Nizammudin area, to be taken to different hospitals for a checkup. A religious gathering was held in Markaz, that violated lockdown conditions and several #COVID19 positive cases have been found among those who attended the gathering. pic.twitter.com/qQAw8LD7eF
— ANI (@ANI) March 31, 2020
दिल्ली में आयोजित मरकज में श्रीलंका, चीन, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान सहित दुनिया के कई देशों के सैकड़ों जमातियों ने हिस्सा लिया था. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के जमातियांें में 1000 से अधिक लोगों को अलग-अलग जगह क्वारंटाइन करने के लिए रवाना किया गया है.
Uttar Pradesh Police Headquarters issue an order to SENIOR Police officials of 18 districts to immediately conduct #COVID19 tests of people who attended a religious gathering in Nizamuddin, New Delhi & hospitalise those who test positive for the virus pic.twitter.com/gveW1aCEni
— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020
तब्लीगी जमात की शुरुआत मुसलिम धर्म के अनुयायियों में इस्लाम का प्रचार-प्रसार करने के लिए लिया गया था. इसका मुख्यालय भारत की निजामुद्दीन मसजीद है. यह सुन्नी मुसलमानों का संगठन है और 93 साल पहले इस्लाम के प्रचार के लिए इसकी स्थापना की गयी थी.