बिहार विधानसभा चुनाव : अंतिम चरण में सीमांचल-कोसी की 78 सीटों के लिए मतदान जारी
On

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तीसरे व अंतिम चरण में राज्य की 78 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया. चार सीटों वाल्मीकिनगर, सिमरी बख्तियारपुर, रामनगर व महिषी में शाम चार बजे तक जबकि शेष 74 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण में 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 1094 पुरुष और 110 महिलाएं हैं.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से अधिक संख्या में वोट करने की अपील करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और राज्य उनसे अब संभलने वाला नहीं है. वहीं, चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी लोजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी और नीतीश कुमार फिर से बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
Edited By: Samridh Jharkhand