नेपाल में रामदेव के टीवी चैनलों पर विवाद, बिना पंजीकरण व निवेश नियम विरुद्ध संचालन का आरोप

काठमांडो : योग गुरु बाबा रामदेव के दो टेलीविजन चैनलों के विदेश में प्रसारण पर विवाद खड़ा हो गया है। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में रामदेव के दो टेलीविजन चैनलों को बिना पंजीकरण के संचालन का आरोप लगा है। नेपाल के सूचना एवं प्रसारण विभाग ने इस पर आपत्ति जतायी है।

#नेपाल में #योगगुरुरामदेव (@yogrishiramdev) के स्वामित्व वाले दो टेलीविजन चैनलों को बिना पंजीकरण के संचालित किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। सूचना और प्रसारण विभाग के महानिदेशक गोगोन बहादुर हमाल ने कहा, “नेपाली कानून के अनुसार मीडिया क्षेत्र में विदेशी निवेश प्रतिबंधित है। pic.twitter.com/jRFSXqzXt4
— IANS Hindi (@IANSKhabar) November 21, 2021
v
हमाल ने कहा कि, हमने इसके अध्ययन एवं जांच के लिए एक जांच दल गठित किया है। अगर उन्होंने बिना मंजूरी के प्रसारण आरंभ किया है तो हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
जानकारी के अनुसार, रामदेव और बालकृष्ण के नेतृत्व वाली कंपनी पतंजलि ने उन दो चैनलों में निवेश किया है, जबकि नेपाली कानून के अनुसार, मीडिया और फिल्म क्षेत्र में विदेशी निवेश की अनुमति नहीं है।
हालांकि यदि किसी विदेशी टेलीविजन चैनल को नेपाल से संचालित करने की जरूरत है तो उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना चाहिए। मालूम हो कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि वह पतंजलि को स्वास्थ्य प्रयोजन से अपने यहां जमीन मुहैया कराएंगे।
इससे पहले नेपाल में रामदेव का कोरोनल किट भी विवाद में आया था और इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।