IND vs PAK एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ी घोषणा, खेल जगत में छिड़ा सस्पेंस
एशिया कप जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में मुकाबलों की अनुमति
नई दिल्ली: भारतीय खेल मंत्रालय ने 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाले मुकाबले को अपनी तरफ़ से मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिस्पर्धा के संबंध में रुख व्यावसायिक रहेगा, हालांकि द्विपक्षीय संबंधों में कोई बदलाव नहीं होगा।
नीति का असर और मंत्री का बयान

लेकिन एशिया कप जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने पर कोई रोक नहीं है। मंत्रालय की नीति यही दर्शाती है कि अंतरराष्ट्रीय और बहु-देशीय आयोजनों के लिए भारत का रुख सकारात्मक है, ताकि खिलाड़ियों को बड़ा मंच और एक्सपोज़र मिल सके।
एशिया कप में टीमों का समीकरण
भारत और पाकिस्तान समेत आठ टीमें इस प्रतियोगिता के ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जिससे दोनों टीमों के बीच कम-से-कम एक मैच तय है। अगर दोनों टीमें अपने ग्रुप मैच जीतती हैं तो वे राउंड-रॉबिन सुपर-फोर और संभवतः फाइनल में भी भिड़ सकती हैं। इससे हर बार भारत-पाकिस्तान की टक्कर पर दुनियाभर की नजरें और विज्ञापनदाताओं का बड़ा दबाव रहेगा।
सुरक्षा और कूटनीति को लेकर ऐतिहासिक रुख
भारत ने हमेशा द्विपक्षीय मुकाबलों पर कठोर विरोध जताया है—जब तक सीमा पर शांति नहीं आती, तब तक भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय मैच बंद रहेंगे। पूर्व कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि दूसरे देशों की टीमों से मैच खेले जा सकते हैं, पर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुकाबले रोकने का फैसला उचित है।
भारत सरकार ने साफ़ कहा है कि भले ही भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध तनावपूर्ण रहें, लेकिन बहुपक्षीय खेल आयोजनों में भारत हिस्सा लेता रहेगा। इससे भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुकाबला करने और अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
