#BhashaMukherjee भारतीय मूल की यह मिस इंग्लैंड कोरोना संकट को लेकर मरीजों के इलाज के लिए लौटीं अस्पताल
On


लेकिन, अब जब कोरोना संकट आया है तो उन्होंने अपना मिस ब्रिटेन का ताज उतारने का फैसला लिया और ऐलान किया कि इस समय एक डाॅक्टर के रूप में उनकी अधिक जरूरत है और वे पेसेंट का इलाज करेंगी. उनके इस काम की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने इस साल के अगस्त तक मिस इंग्लैड से इस साल के अगस्त तक ब्रेक लिया है.
भाषा मुखर्जी इंग्लैंड के बोस्टन की पिलिग्रीम अस्पताल की डाॅक्टर रही हैं. वे अब यहां अपने घर लौट गयी हैं. भाषा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे अभी कई देशों की यात्रा करनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण मुझे अपनी यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि अस्पताल ही उनके लिए इस वक्त अस्पताल ही सबसे अच्छी जगह है.
Edited By: Samridh Jharkhand