दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, कुख्यात तस्कर ‘पिस्तल’ गिरफ्तार
नेपाल बॉर्डर से फैक्ट्री मेड हथियारों की सप्लाई की साजिश नाकाम
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े हथियार तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें नेपाल के रास्ते अवैध हथियार भारत में सप्लाई किए जा रहे थे। इस गिरोह के तार पाकिस्तान और आईएसआई से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। कुख्यात तस्कर पिस्तल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान बॉर्डर से अवैध हथियारों की डिलीवरी भारत में करता आ रहा था।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

मकोका के तहत पिस्तल की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने पिस्तल व उसके साथियों पर मकोका (MCOCA) लगाया है। पुलिस मकोका के तहत गिरोह के अन्य सदस्य और भारत के अन्य राज्यों में फैले नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हथियार तस्करी का तरीका और नेटवर्क
पिछले कुछ सालों में कुख्यात पिस्तल ने पाकिस्तान से लाकर हथियारों की तस्करी भारत में कई बार की। कोरोना काल में तस्करी के मामलों में गिरावट आई थी लेकिन बीते महीनों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह मुंबई, दिल्ली, झारखंड, पंजाब समेत देशभर के कई हिस्सों में सक्रिय है और गैंगस्टर व आपराधिक गिरोहों को हथियारों की सप्लाई करता है।
आईएसआई-डी कंपनी सिंडिकेट से कनेक्शन
सूत्रों की मानें तो हथियार सप्लाई के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और नेपाल की कुछ लॉजिस्टिक कंपनियों का हाथ है। पिस्तल ने खुद पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने नेपाल की कई फर्जी कंपनियों की मदद से हथियार भारत में तस्करी करके भेजे हैं।
2018 में भी गिरफ्तारी
पिस्तल को वर्ष 2018 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से 26 पिस्तल, 19 राउंड और 800 गोलियां बरामद हुई थीं। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से हथियार तस्करी शुरू कर दी थी।
दिल्ली पुलिस द्वारा कुख्यात हथियार तस्कर पिस्तल की गिरफ्तारी हथियार तस्करी के नेटवर्क लिए करारा झटका साबित हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े इस गिरोह के तार पाकिस्तान, नेपाल और भारत के कई राज्यों में फैले हैं, जिसे दिल्ली पुलिस ने मकोका लगाकर तोड़ने की कोशिश की है। ऐसे मामलों की लगातार जांच और कड़ी कार्रवाई के जरिए भारत को सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
