Bihar: दरभंगा में मिथिला अर्बन हाट का निमार्ण पूरा, पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधाएं

बिहार डेस्क: बिहार के दरभंगा की अररिया संग्राम स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के नजदीक निर्मित मिथिला अर्बन हाट (Mithila Urban Haat) में मिथिला इलाके के हर लोक संस्कृति से जुड़े हुए सामान तथा मिथिला का अध्ययन मिलेगा। यहां आने वाले पर्यटक नौका बिहार का आनंद ले सकेंगे। यहां पर मिथिला पेंटिंग, सिक्की कला से निर्मित सामान व मिथिलांचल के व्यंजन तिलकोर, मारूंआ, मखाना, जनेर, पान, माछ, मकई, बाजरा, आम सहित अन्य व्यंजन मिलेंगे।

मिथिला अर्बन हाट (Mithila Urban Haat) में 10 कमरों में पांच शॉप कलस्टर का निर्माण किया गया है। वहीं, कोल्डड्रिंक, 10 रुम में फूड्स आदि की दुकानें होगी। एक प्रशासनिक भवन बनाया गया है जो तीन मंजिला पर अवस्थित है। मल्टी पर्पस हेतु ओपन थिएटर, एक हॉल का प्रबंध किया गया है। जहां मिथिला के पारंपरिक नृत्य तथा लोक गीत किया जाएगा। इस संबंध में एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि वे खुद लगातार निगरानी कर रहे हैं। यह हॉट इलाके के विकास के लिए छात्रों को आकर्षक के दृष्टिकोण से मिथिला कलाकृति तथा मिथिला के भोजन को बेहतर प्लेटफार्म दिलाने के लिहाज से कारगर साबित होगा।