कोरोना काल में पक्ष व विपक्ष दोनों गरीबों की कर रहा उपेक्षा, एक दिन के इलाज का खर्च 50 से 60 हजार : धर्मेंद्र तिवारी

कोरोना काल में पक्ष व विपक्ष दोनों गरीबों की कर रहा उपेक्षा, एक दिन के इलाज का खर्च 50 से 60 हजार : धर्मेंद्र तिवारी

रांची : भारतीय जनता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बुधवार को नामकुम, सिदरौल स्थित कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति अत्यंत चिन्ताजनक है। एक ओर जहाँ कोविड19 महामारी के शिकार हुए मरीज का इलाज समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर सामान्य मरीजों के साथ-साथ दूसरे गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों का इलाज भी सरकारी अस्पतालों में नहीं के बराबर हो रहा है। इसके कारण राज्य की गरीब जनता बेबस और लाचार बनी हुई है। निजी अस्पतालों का मनमाना फीस, मंहगी दवाई के खर्च का भार उठाने में राज्य की आम गरीब जनता असमर्थ है।

कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पताल का एक दिन का खर्च लगभग 50 से 60 हजार रुपये आता है। जब इस महामारी की दवा नहीं बनी है किस तरह की दवा दी जा रही है कौन सी दवा दी जा रही है कि बिल अधिक आ रहा है मरीज के अस्पताल से डिस्चार्ज होते होते बिल की राशि लगभग चार से पाँच लाख रुपये तक पहुँच जाती है, जिसे चुकाने के लिए बीपीएल परिवार, कृषक, मजदूर वर्ग अपनी जमीन, घर-गहने को बेच अथवा गिरवी रख रहे हैं। महामारी अधिनियम देश भर में लागू होने के बाद भी राज्य के निजी अस्पताल गरीब जनता को लूट रहे हैं और हेमंत सरकार मूकदर्शक बनी हुई है और इस मानवीय संवेदना से परिपूर्ण मुद्दे पर गंभीर नहीं हो रही है।

निजी अस्पताल का बिल नहीं देने पर परिजन को बंधक बनाने की अनेक शिकायतें प्रायः राज्य के अखबारों में छप रही हैं। हमारे पड़ोसी राज्यों ने कोरोना इलाज की दरें तय कर दी है। झारखण्ड सरकार को भी उनका अनुसरण कर यथाशीघ्र कोरोना इलाज की रियायत दर घोषित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकारी और निजी अस्पताल दोनों ही सरकार के नियंत्रण से बाहर है। हेमंत सरकार राज्य के जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में पूरी तरह विफल रही है। डाॅक्टर, नर्स एवं मेडिकल प्रबंधन अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं, जिसका खमियाजा राज्य की गरीब जनता भुगत रही है। रिम्स जैसे बड़े राज्यस्तरीय सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ जिले के सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गरीब मरीजों के साथ भेदभाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन 31 प्रस्ताओं पर लगी मुहर 

धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि सरकार के साथ-साथ विपक्ष भी स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दे के प्रति उदासीन है। इस पूरे कोरोना काल के दौरान विपक्ष ने स्वास्थ्य के मुद्दे पर एक बार भी सरकार को जनता के कटघरे में खड़ा नहीं किया। गरीब जनता बेहतर इलाज के अभाव में असमय ही काल के गाल में समाती जा रही है। शासन, सरकारी मशीनरी और विपक्ष अपनी-अपनी आँख, कान और मुँह बंद किये बैठे हैं। आखिर राज्य की गरीब एवं बेबस जनता किससे शिकायत करें, किससे अपनी दुखड़ा सुनाये, जबकि एक आदर्श लोकतंत्र में सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह एवं विपक्ष को राज्य के सभी मुद्दों का चेहरा बनना चाहिए। परंतु लगता है कि झारखण्ड में लोकतंत्र के इन बुनियादी चीजों का अभाव है।

धर्मेंद्र तिवारी ने हेमंत सरकार से अविलंब कोरोना इलाज की रियायत दर घोषित करने, स्वास्थ्य व्यवस्था पर समुचित ध्यान देने, अस्पताल प्रबंधन को जवाबदेह बनाने एवं गरीब मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की मांग की है। उनके साथ भारतीय जनता मोर्चा के सचिव आशीष शीतल, कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, विमलेश कुमार सिंह, सोनू सिंह सुधाकर चौबे, अमृतेश पाठक, प्रिया तिर्की सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा
Giridih news: घोड़धम्बा घटना पर बाबूलाल मारांडी ने सरकार को घेरा, बोले हिन्दू विरोधी है हेमंत सरकार
Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान
Ranchi news: जेसीआई ने धूम धाम से मनाई हर्बल होली
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च कीं 20 इलेक्ट्रिक बस
Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
Koderma news: सलईडीह में 3 मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज
Koderma news: लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार