Simdega News: कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 के पंडरीपानी एवं अरानी पुलिया का निर्माण पर चर्चा
कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम सड़क दुर्घटनाओं में जनवरी से सितंबर 2025 तक कुल 104 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें अगस्त में 7 तथा सितंबर में 6 दुर्घटनाएं हुई। जनवरी से सितंबर 2025 तक मरने वालों की संख्या 94 हो गई, जिसमें अगस्त एवं सितंबर में चार-चार लोगों की मृत्यु हुई है। परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अगस्त एवं सितंबर 2025 में कुल 1146 वाहनों की जांच की गई जिसमें बिना हेलमेट के 531, बिना चालक अनुज्ञप्ति के 183, टेम्पो 223 एवं अन्य व्यावसायिक वहां 209 की जांच की गई।
Simdega News: उपायुक्त सिमड़ेगा कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम सड़क दुर्घटनाओं में जनवरी से सितंबर 2025 तक कुल 104 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें अगस्त में 7 तथा सितंबर में 6 दुर्घटनाएं हुई। जनवरी से सितंबर 2025 तक मरने वालों की संख्या 94 हो गई, जिसमें अगस्त एवं सितंबर में चार-चार लोगों की मृत्यु हुई है। दुर्घटना के कारणों एवं उसके समाधान हेतु विगत सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 के पंडरीपानी एवं अरानी पुलिया निर्माण का निविदा हो चुका है, निविदा पश्चात कर पूर्ण किया जाएगा। वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त पथ फ्लेंक का मरम्मति कार्य कराया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न पथों के चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर (A-B-S) लगा दिया गया है।

अगस्त 2025 एवं सितंवर 2025 में वाहन जांच से कुल 2276532=00रु दंड राशि वसूली गई। आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपरसमहर्ता सिमड़ेगा, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि सिमड़ेगा, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
