Simdega News: अंजनी कुमार का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में पंजीकरण
मौलिक प्रेरणादायक विचारों के लिए दिया गया ऐतिहासिक सम्मान
अंजनी कुमार सिंह के विचार केवल आत्मविकास तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकार, जल संरक्षण, डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वासों के खिलाफ जनजागरण, वृद्धजनों के प्रति संवेदना, युवाओं में चेतना और विभिन्न चुनावों में मतदाता जागरूकता (SVEEP) जैसे विषयों पर केंद्रित हैं.
सिमडेगा: शिक्षक अंजनी कुमार सिंह को मानसिक सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता और सतत प्रेरणा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई है. उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में "Maximum Self-Written Motivational Thoughts Published Digitally by an Individual" श्रेणी में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही, इस रिकॉर्ड को वैश्विक मान्यता दिलाने हेतु उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी आधिकारिक रूप से पंजीकृत हो चुका है, जिसकी मूल्यांकन प्रक्रिया प्रगति पर है. यह रिकॉर्ड उन्होंने हिंदी और अंग्रेज़ी में हज़ारों मौलिक प्रेरणादायक विचारों को विभिन्न डिजिटल मंचों, सोशल मीडिया और ऑनलाइन समूहों में निरंतर प्रकाशित कर स्थापित किया है.

उन्होंने बताया कि यह रिकॉर्ड केवल लेखन नहीं, बल्कि वर्षों की अनुशासित साधना, शत-प्रतिशत मौलिकता और प्रमाणिक डिजिटल दस्तावेजीकरण का परिणाम है. प्रत्येक विचार की डिजिटल उपस्थिति, विशेषज्ञ समीक्षा और साक्षात्कार जैसी जटिल प्रक्रियाओं को पार करना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक यात्रा रही.
अब इन प्रेरणादायक विचारों को एक पुस्तक रूप में संकलित किया जा रहा है ताकि भावी पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा ले सकें. इस उपलब्धि पर उन्हों ने कहा, "विचार ही परिवर्तन का बीज हैं. यदि हम प्रतिदिन सकारात्मक सोचें और समाज के लिए सोचें, तो क्रांति घर से शुरू हो सकती है."
अंजनी कुमार सिंह एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं. उन्हें National Water Hero Award, National Teachers’ Innovation Award, रवींद्रनाथ टैगोर अंतरराष्ट्रीय सम्मान, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मान, काव्य रत्न सम्मान (नेपाल) सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. वे UNESCO, GWYN और संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाओं के साथ कार्य कर चुके हैं.
वे तीन पुस्तकों के लेखक हैं और चौथी पुस्तक “I Am Today” पर कार्यरत हैं. यह रिकॉर्ड उनकी सृजनात्मकता, मानवता के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पित साधना का प्रमाण है.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
