परिवहन सचिव और ट्रैफिक एसपी आम लोगों की दी सहूलियत, अब ऑनलाइन भर सकेंगे जुर्माना

रांची : राजधानी रांची में इनदिनों बिना हेलमेट और लाइसेंस के चलने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है. और ऐसे लोगों पहचान कर उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है. लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए परिवहन सचिव और ट्रैफिक एसपी ने आपसी सहमति से आम लोगों की सहूलियत के लिए सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है.

कंट्रोल रूम में हो रही थी जुर्माने की वसूली, वह भी बंद हो गया
कुछ माह पूर्व रेड लाइट जंप मामले में लोगों से पुलिस कंट्रोल रूम में ऑफलाइन चालान लिया जा रहा था. ट्रैफिक पुलिस इस काम में न्यायालय का सहयोग कर रही थी. लेकिन बाद में कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मियों के लगातार संक्रमित होने के कारण यह काम बंद कर दिया गया था.
इससे जुर्माना वसूली का काम पूरी तरह बंद हो गया था. सिर्फ कुछ मामलों में ही ऑनलाइन जुर्माना लेने का काम चल रहा था. वहीं, बिना हेलमेट के पकड़े जानेवाले लोगों से लंबे समय से जुर्माना वसूलने में परेशानी हो रही थी. इससे परिवहन विभाग को भी राजस्व की क्षति हो रही थी.