Ranchi crime: झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की परतें छुपा रही हैं सन्नाटा
पुलिस ने शुरू की जांच
रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का शव झाड़ियों से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहनजारा गांव निवासी लुम्बा उरांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, युवक की हत्या कर शव को छुपाने की नीयत से झाड़ियों में फेंक दिया गया था। ग्रामीणों की नजर शव पर गुरुवार सुबह पड़ी, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
झाड़ियों से मिला शव

नजदीकी पर हत्या का संदेह
प्रथम दृष्टया पुलिस को हत्या के पीछे युवक की किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ होने का शक है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है। पुलिस इस एंगल से भी गहराई से जांच कर रही है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस और ग्रामीणों का बयान
मामले की पुष्टि करते हुए पिठोरिया थाने के प्रभारी ने बताया कि हत्या का शक प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक बुधवार तक गांव में सामान्य रूप से दिख रहा था। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
जल्द खुलासा की उम्मीद
प्रमाण इकट्ठा होने के बाद पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले में शीघ्र खुलासा किया जाएगा। पुलिस की कई टीमें हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई हैं।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
