रांची नगर निगम में सुशांत गौरव ने इनफोर्समेंट टीम के साथ की समीक्षा बैठक
शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश
By: Mohit Sinha
On
रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने इनफोर्समेंट टीम के साथ समीक्षा बैठक कर शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण हटाने, मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों को जाम मुक्त करने, कचरा प्रबंधन को सख्ती से लागू करने और छठ पूजा से पहले तालाबों के आसपास गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। निगम कर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक में सफाई, यातायात सुधार और असामाजिक तत्वों पर निगरानी पर जोर दिया गया।
रांची: नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने गुरुवार निगम सभागार में इनफोर्समेंट टीम के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने फील्ड में हो रही दिक्कतों की जानकारी ली और चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान प्रशासक ने शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए।
प्रशासक ने कहा कि शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाए। मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों से अवैध कब्जे तुरंत हटाए जाएं। सुशांत गौरव ने कहा कि सड़क या खुले स्थानों पर कचरा या निर्माण मलबा फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदारों को दो डस्टबिन रखना जरूरी है, ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगेगा।
उन्होंने कहा कि तालाबों में कचरा डालने या गंदगी फैलाने वालों पर चालान काटा जाए। अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नगर निगम के काम में रुकावट डालने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासक ने निर्देश दिया कि छठ पूजा से पहले तालाबों के आसपास रात में गश्त की जाए और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए। किसी भी तरह का अतिक्रमण मिलने पर तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान छठ पर्व तक लगातार जारी रहेगा और पर्व के बाद साफ-सफाई और यातायात सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, इनफोर्समेंट अधिकारी और अन्य निगम कर्मी मौजूद थे।
Edited By: Mohit Sinha
Tags: Ranchi prosperous Jharkhand intersections fines Municipal Corporation Review Meeting Chhath Puja cleanliness drive Anti-Social Elements Traffic Improvement Sushant Gaurav Enforcement Team City Cleanliness Encroachment Removal Traffic Free City Main Roads Garbage Management Dustbins Pond Cleaning Patrol Municipal Officers Municipal Administration
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
