रांची से बी-टेक कर चुके सुमित का UPSC से खान मंत्रालय में हुआ चयन
परिवार के पहले व्यक्ति है जो जायेंगे सरकारी सेवा मे
सुमित कुमार मिश्रा मूल तौर पर बिहार राज्य मे मधुबनी जिला के अंतर्गत झंझारपुर प्रखंड मे पट्टीटोला गांव के निवासी दिगंबर मिश्रा सुपुत्र है. वर्तमान में मुखर्जी नगर, दिल्ली के एक पीजी में रहते है.
रांची: एनआईएएमटी रांची से बी-टेक कर चुके सुमित कुमार मिश्रा का UPSC द्वारा भारत सरकार के खान मंत्रालय में हुआ है. सुमित कुमार मिश्रा मंत्रालय में ग्रुप-ए, लेवल-10, राजपात्रित अधिकारी के तौर पर सेवा देंगे. सुमित कुमार मिश्रा का चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के माध्यम से हुआ है. इसके पहले महाराष्ट्र में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में कैंपस प्लेसमेंट के तहत काम कर रहे थे.

सुमित कुमार मिश्रा मूल तौर पर बिहार राज्य मे मधुबनी जिला के अंतर्गत झंझारपुर प्रखंड मे पट्टीटोला गांव के निवासी दिगंबर मिश्रा सुपुत्र है. वर्तमान में मुखर्जी नगर, दिल्ली के एक पीजी में रहते है.
सुमित बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है वो अपनी पढ़ाई अपने गाँव के सरकारी विद्यालय से किया और उसके साथ अपने बगल के गाँव मे सुनील सर से ट्युशन पढ़ा. सुमित ने क्लास 10 मे बिहार बोर्ड से गोपाल नारायण उच्च विद्यालय कोठीया से 80.4 प्रतिशत मार्क लाया था जोकि उस समय तक विद्यालय से किसी और छात्र ने नहीं लाया था जिसमे गणित बिषय मे 97% मार्क था.
सुमित ने बताया कि वो अपने परिवार के पहले व्यक्ति है जो सरकारी सेवा मे जायेंगे. रिजल्ट के बाद उनको सभी लोग ढेर सारा बधाई और भविष्य मे और अच्छा करने करने के लिए सुभकामनाये दिया.
सुमित ने कहा कि उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान पॉजिटिव अप्रोच और कभी भी हार नहीं मानने का मनोदृस्टि रखा हमेशा यह सोचा कि वह परीक्षा में सफल होंगे और आखिरकार उनकी रणनीति सही साबित हुई.
वे अपने सफलता कि श्रेय अपना आत्मविश्वास, निरंतरता और परिवार के सदस्य उनके भाई CS रंजीत मिश्रा, भाई अजित मिश्रा, चाचा बिशम्भर मिश्रा, पिता दिगम्बर मिश्रा को देते है, जिन्होंने हमेशा उन्हें प्रेरित किया. सुमित के इस सफलता ने मधुबनी का नाम रौशन किया और उनके परिवार मे हर्ष का माहौल है उनका लगन और मेहनत युवा के लिए प्रेरणाश्रोत बना है.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
