राज्य के नवनिर्माण हेतु संघर्ष करें छात्र–युवा: सुदेश महतो
छात्र-युवा व आजसू की प्रदेश इकाई की संयुक्त बैठक
सुदेश महतो ने आजसू के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में आह्वान किया कि वे संगठन की विचारधारा तथा सिद्धांतों को समझें और कॉलेज एवं ग्राम स्तर तक संगठन का विस्तार करें. बैठक को मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने भी संबोधित किया.
रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने छात्र एवं युवा इकाइयों के प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आजसू का इतिहास झारखंड आंदोलन से जुड़ा है. आजसू ने राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई. अब झारखंड के नवनिर्माण के लिए छात्र–युवा शक्ति को संगठित होकर संघर्ष करना होगा. उन्होंने बलिदान दिवस समारोह की सफलता के लिए भी बधाई दी.

उन्होंने जोर दिया कि कार्यकर्ताओं को छात्रों, युवाओं एवं जनता के मुद्दों को उठाने और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. कहा कि आजसू झारखंडी विचारधारा और झारखंडियत को स्थापित करने वाला संगठन है.
संगठन की नीतियां जन–जन तक पहुंचे: देवशरण भगत
डॉ देवशरण भगत ने पदाधिकारियों को एकजुट होकर संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया, ताकि संगठन की नीतियां जन-जन तक पहुंचें. साथ ही, उन्होंने वर्तमान सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए आजसू सड़कों पर संघर्ष करेगी.
प्रशिक्षण और जनसंपर्क अभियान के आधार पर संगठन विस्तार: प्रवीण प्रभाकर
प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आजसू का गठन सत्ता के लिए नहीं बल्कि झारखंडी जनता के हितों के संघर्ष के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम और जनसंपर्क अभियान के आधार पर संगठन विस्तार किया जाएगा.
बैठक में संजय मेहता, हरीश, ओम वर्मा, बबलू महतो, विशाल महतो, राजकिशोर महतो, राजेश कुमार महतो, टिकैत महतो, पीयूष चौधरी, ज्योत्सना केरकेट्टा, ऋतुराज सहदेव, आनंद साहू, राजेश सिंह, रोशन नायक, प्रशांत महतो, शुभम राणा, विशु रजवार ,सौरभ शर्मा, सत्यम सिंह, मदन महतो, हीरालाल महतो, चेतन प्रकाश, मनीष कुमार सिंह, समरेश सिंह, सचिन भगत,नीतीश निराला, मनोज कुमार महतो, अमित कुमार दास, रोहित सोनी, नितेश शर्मा, आदित्य वर्मा, प्रियांशु कुमार तिवारी, सौरभ राहुल, पवन प्रजापति,, अमित उरांव, अभिषेक राज, दीपक कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
