Ranchi News: डीपीएस में कक्षा दसवीं के मेधावी छात्र सम्मानित

प्रमाण पत्र और ट्रॉफी विधार्थियों को प्रदान किया गया 

Ranchi News: डीपीएस में कक्षा दसवीं के मेधावी छात्र सम्मानित

रांची: दिल्ली पब्लिक स्कूल(डीपीएस) ने विवेकानंद सभागार में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर CBSE कक्षा दसवीं (बैच 2025) के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इस अवसर को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यार्थियों की उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धियों का गौरवपूर्ण उत्सव मनाया.

इस अवसर पर किरण कुमारी पासी (आईएएस), डायरेक्टर ऑफ सोशल वेलफेयर, झारखंड एवं डायरेक्टर ऑफ एनिमल हसबेंडरी, झारखंड, नरेंद्र कुमार सिंह, आई.जी (एच.आर), झारखंड एवं कर्नल संतोष कुमार, कमांडिंग ऑफिसर, 3 झारखंड बटालियन, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रांची ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में इस सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाई.

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मधुर स्वागत गीत से हुई, जिसने पूरे माहौल को आत्मीयता और उल्लास से भर दिया. इसके बाद अतिथियों का स्वागत सैंपलिंग और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया, जिसे प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने प्रस्तुत किया. तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया.

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वह क्षण था जब सीबीएसई कक्षा दसवीं 2025 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया गया. कुल 188 छात्रों को व्यक्तिगत रूप से प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें Ranchi News : हटिया स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 23 किलो गांजा बरामद

अपने संदेश में नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “सच्ची सफलता केवल पुरस्कारों या शैक्षणिक उत्कृष्टता में नहीं होती, बल्कि यह व्यक्ति के चरित्र की दृढ़ता और प्रत्येक अनुभव से सीखने की इच्छा में निहित होती है. आज की उपलब्धियाँ आपकी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब हैं, लेकिन याद रखिए — असली दुनिया आपका नेतृत्व, करुणा और धैर्यशीलता देखने के लिए प्रतीक्षा कर रही है.”

यह भी पढ़ें Ranchi News : पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव 23 जनवरी को, भक्तों में उमंग

अपने संबोधन में किरण कुमारी पासी ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "ये असाधारण परिणाम केवल आपकी बुद्धिमत्ता नहीं, बल्कि आपकी अथक मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं. ऐसी उपलब्धियाँ रातोंरात नहीं मिलतीं, बल्कि वर्षों की मेहनत, त्याग और शिक्षकों व अभिभावकों के सतत सहयोग से हासिल होती हैं. इस सफलता के बाद भी विनम्रता बनाए रखें और सीखते रहने की जिज्ञासा को जीवित रखें. सच्ची उत्कृष्टता केवल परीक्षाओं में टॉप करने में नहीं, बल्कि एक संवेदनशील, जिम्मेदार नागरिक बनने में है जो समाज में सकारात्मक योगदान दे.”

यह भी पढ़ें ChatGPT ने लैन्डिंग कराई Airbus A320! स्पेन के रियल फ्लाइट में AI एक्सपेरिमेंट ने उड़ाए होश

कर्नल संतोष कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद विचारों से संबोधित किया. उन्होंने कहा, "सफलता एक यात्रा है, मंज़िल नहीं. यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है, पर यह आपके जीवन की लंबी यात्रा की शुरुआत है — एक ऐसी यात्रा जिसमें निरंतर सीखना, आत्म-विकास और समाज में सार्थक योगदान देना अहम हैं. यह सफलता आपके भीतर एक नई प्रेरणा जगाए, जिससे आप और ऊँचा सोचें, बड़े सपने देखें और ईमानदारी से सेवा करें. अंततः आपकी पहचान आपके अंकों या पुरस्कारों से नहीं, बल्कि आपके चरित्र, मूल्यों और चुनौतियों से जूझने की क्षमता से होती है."

प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने भी अपने उद्बोधन में सभी अभिभावकों और शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ये शैक्षणिक उपलब्धियाँ पूरे विद्यालय समुदाय की सामूहिक प्रयासों का परिणाम हैं. उन्होंने कहा, “ये उपलब्धियाँ हमारे विद्यालय के मूल सिद्धांतों — प्रतिबद्धता, दृढ़ता और उत्कृष्टता की निरंतरता को दर्शाती हैं.”

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ हुआ.

Edited By: Sujit Sinha
Sujit Sinha Picture

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।

'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम