खिजरी विधायक ने रखी विभिन्न योजनाओं की आधारशिला
हर गली-मोहल्ला में किया जायेगा पक्की सड़क का निर्माण
रांची: खिजरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नामकुम प्रखण्ड में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप के करकमलों द्वारा आधारशिला रखा गया. जिसमें 1. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत तेतरी से सहेरा तक (1.95 कि.मी.) पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य. 2. रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अंतर्गत ग्राम खिजरी गांव में कोचा टोली के उत्तर की ओर से विकास नगर के नया टोला तक विभिन्न लेन में पीसीसी पथ का निर्माण (2,42,28,900/- रू) एवं 3. रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अंतर्गत ग्राम विकास नगर खिजरी कोचाटोली से नया टोली तक विभिन्न गलियों में पीसीसी पथ का निर्माण. (2,47,42,700/- रू) का कार्य किया जाना है.

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
