झामुमो ने भगवान बिरसा मुंडा, बाबासाहेब एवं अन्य महापुरुषों का किया अपमान: प्रतुल शाहदेव
अविलंब सार्वजनिक रूप से माफी मांगे झामुमो
प्रतुल ने कहा भगवान बिरसा मुंडा को पूरा झारखंड भगवान के रूप में मान्यता देता है. बाबासाहेब डॉ अंबेडकर संविधान के निर्माता और वंचित समुदाय के मसीहा थे. सिद्धू कान्हू सहित अनेक महापुरुष जो झारखंड में पूजनीय है
रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झामुमो पर बड़ा हमला करते हुए पार्टी पर भगवान बिरसा मुंडा, बाबासाहेब डॉ० अंबेडकर, सिद्धू कान्हू सहित झारखंड के शहीदों और महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया. प्रतुल ने कहा झामुमो से जुड़े एक संगठन की बैठक में झामुमो का नेतृत्व मंच पर बैठा था और उनके मंच के पास उनके पैरों के नीचे भगवान बिरसा मुंडा सहित अन्य महापुरुषों की तस्वीर लगाई गई थी. यह बेहद शर्मसार करने वाला वाक्या है और यह झामुमो की शहीदों के प्रति सोच को दिखाता है.

प्रतुल ने कहा कि इससे पहले भी लालू प्रसाद के जन्मदिवस के अवसर पर उनके पैरों के पास बाबा साहब की तस्वीर को रखा गया. लालू प्रसाद ने ऐसा करने से मना भी नहीं किया था. यह इंडी गठबंधन की देश के महापुरुषों के प्रति घटिया सोच को उजागर करता.
सार्वजनिक रूप से माफी मांगे झामुमो
प्रतुल ने कहा कि ये तस्वीर झामुमो की शहीदों के प्रति घटिया सोच वाली मानसिकता को उजागर करता है. प्रतुल ने कहा कि इस घटना के बाद झामुमो के किसी भी नेता ने सार्वजनिक रूप से इसके लिए माफी नहीं मांगी है. यानी इन्हें इस कुकृत्य का कोई अफसोस नहीं है. प्रतुल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सहित तमाम महापुरुषों का अपमान झारखंड बिल्कुल नहीं सहेगा. झामुमो को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
