जितेंद्र कुमार हाजरा पर होगी प्राथमिकी, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेंद्र कुमार हाजरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged against) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि जितेंद्र कुमार हाजरा मेदिनीनगर वन प्रमंडल (Medininagar Forest Division)के कुंदरी प्रक्षेत्र पदाधिकारी थे. उन्होंने माफियाओं से मिलकर 15 हेक्टयर से ज्यादा वनभूमि से लगभग 535 पेड़ों का अवैध कटाई आरोप है.

जितेंद्र कुमार हाजरा, वन क्षेत्र पदाधिकारी के खिलाफ कई और मामलों में विभागीय कार्रवाई (Departmental action) की गई. इसके अंतर्गत जराईकेला पूर्वी लौंगिग प्रक्षेत्र में पदस्थापन के दौरान उनके खिलाफ एक वेतनवृद्धि पर असंचायक प्रभाव से रोक और निंदन की कार्रवाई की गई थी.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने मेदिनीनगर वन प्रमंडल के कुंदरी प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार हाजरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। @JharkhandVan
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 8, 2020
वहीं खूंटी वन प्रमंडल के गिरगा वन प्रक्षेत्र में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रहने के दौरान 22,53,416 रुपए गबन एवं दुरुपयोग के आरोप में निलंबित करने के साथ दो वेतनवृद्धि पर असंचयात्मक प्रभाव (Uncompensated effect on increment) से रोक लगाने के अलावा 11,26,708 रुपए की वसूली की गई थी. वहीं, गिरगा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन के दौरान ही उनके खिलाफ 1,28,736 रुपए का फर्जी व्यय बनाकर सरकारी राशि का गबन करने का आरोप लगा है.
