स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार नई बहाली होगी जल्द, इरफ़ान अंसारी ने की घोषणा
टेंडर के माध्यम से चयनित 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
रांची: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को नामकोम स्थित आइपीएच सभागार में अनुबंध आधारित विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में यह घोषणा की कि झारखंड में न्यूरो तथा किडनी (नेफ्रोलाजी) के मरीजों के इलाज के लिए अलग-अलग सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोले जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार नई बहाली की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए जमीन चिह्नित की जा रही है एवं इस विषय में उनकी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात हो चुकी है, जिसपर वे सहमत भी हैं. इनमें चिकित्सकों के अलावा पारा मेडिकल कर्मी तथा गैर तकनीकी कर्मी के पद सम्मिलित हैं.

इस मौके पर खिजरी से कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप, झारखंड मेडिकल कारपोरेशन के सीईओ अबु इमरान, अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं डा. सिद्धार्थ सान्याल आदि भी उपस्थित थे.
अचानक छोड़ नहीं सकते नौकरी
दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार टेंडर से नियुक्ति की खास बात यह है कि कोई भी डाक्टर तीन माह पूर्व नोटिस देकर नौकरी छोड़ सकेंगे. अचानक नौकरी छोड़ने पर तीन माह के वेतन की राशि जमा करनी होगी. चिकित्सकों का चयन दो से तीन लाख मासिक वेतन के आधार पर किया गया है. अभी इनका एक वर्ष के लिए चयन हुआ है, बाद में सेवा विस्तार भी किया जा सकता है. चिकित्सकों का पदस्थापन उनके द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर किया गया है. उनका स्थानांतरण नहीं होगा.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
