कांवरियों की मौत पर 1 लाख, आफताब अंसारी पर 3 लाख मुआवज़ा, तुष्टिकरण में डूबी है सरकार: बाबूलाल मरांडी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सरकार की "मॉब लिंचिंग" की थ्योरी को नकारा, भाजपा नेता का तीखा प्रहार
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि आफताब अंसारी की मौत को लेकर सरकार ने झूठा "मॉब लिंचिंग" का हौआ खड़ा कर 3 लाख मुआवजा दे दिया, जबकि कांवरियों की मौत पर केवल 1 लाख का ऐलान किया गया.
रांची: अभी हाल ही में रामगढ़ के एक आफताब अंसारी की मौत को का हौआ खड़ा कर स्वास्थ्य मंत्री ने उसके परिजन को 3 लाख रुपए की मुआवजा राशि घोषित की. आज तो इस संबंध में सरकार की पोल खुल गई. स्वास्थ्य मंत्री जिसे मॉब लिंचिंग बता रहे थे उन्हीं के विभाग ने पोस्टमार्टम कर मौत को पानी में डूबने से बताया है. अब तो स्वास्थ्य मंत्री की डिग्री भी संदेह के घेरे में है.

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
