पांच बार विधायक रहे छत्रुराम महतो का निधन, मेडिका में ली अंतिम सांस
7 नवंबर को इलाज के लिए अस्पताल में किये गए थे भर्ती
By: Subodh Kumar
On
छत्रुराम महतो कसमार, गोमिया तथा जरीडीह विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे. उन्होंने कुल 11 बार विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें से पांच बार वे विधायक चुने गए.
रांची: पांच बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता छत्रुराम महतो का निधन हो गया. उन्होंने रविवार की रात 8:35 बजे रांची के मेडिका अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पेटरवार प्रखंड के गागी गांव के रहने वाले थे. वह 87 वर्ष के थे. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और 7 नवम्बर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. उनका अंतिम संस्कार आज गागी गांव में ही होगा.
बता दें कि छत्रुराम महतो कसमार, गोमिया तथा जरीडीह विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे. उन्होंने कुल 11 बार विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें से पांच बार वे विधायक चुने गए. उन्होंने 1967 और 1969 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में, 1977 में जनसंघ के टिकट पर और बाद में 1980 से 2005 तक भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. 2009 में उन्होंने झामुमो के टिकट पर भी चुनाव में किस्मत आजमाई. उन्होंने अविभाजित बिहार सरकार में वित्त राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया था और झारखंड सरकार में कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Edited By: Subodh Kumar