फार्मेसी काउंसिल में भ्रष्टाचार पर देवेंद्र नाथ महतो का बड़ा खुलासा, राज्यपाल से की कार्रवाई की मांग
लुट मचाने के लिए अलग झारखंड राज्य का गठन नहीं,भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेंगे: देवेन्द्र नाथ
झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ देवेंद्र नाथ महतो ने मोर्चा खोलते हुए महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार को विस्तृत ज्ञापन सौंपा। उन्होंने काउंसिल के कार्यों में पारदर्शिता की कमी, निबंधन में गड़बड़ी और अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ज्ञापन में SIT जांच की मांग के साथ-साथ काउंसिल की नियुक्तियों और चुनाव प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच की अपील की गई है
रांची: जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. जिसमें 'झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल' में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार से व्याप्त संचालित का मामला है.

इसलिए राज्यपाल महोदय से मुलाकात निम्न मांगों पर कार्रवाई करने का मांग किया. जो प्रमुख निम्न हैं -
- वर्तमान गैरसरकारी औपबंधिक निबंधक सह सचिव (प्रशांत कुमार पांडे) का कार्यकाल 13 अप्रैल 2025 को समाप्त होने के बाद भी पद पर आसीन होकर कई भ्रष्टाचार लिप्त व अनियमितता पूर्ण क्रियाशीलता जारी रखें हैं. अतः इनकी संपूर्ण कार्यकाल के सर्विस रिकॉर्ड का जांच हेतु SIT कमेटी गठित किया जाए. (चूंकि इनके कार्यकाल में 500 से ज्यादा फार्मासिस्ट का निबंधन कराया गया है, प्रशांत कुमार पांडे जी बिहार एवं झारखंड दो राज्य के फार्मासिस्ट काउंसिल से निबंधित है. जो की फार्मेसी एक्ट 1948 के धार 32 (2) तथा 42 का उल्लंघन है.)
- काउंसिल में मनोनीत अध्यक्ष,सचिव व अन्य सदस्यों का चयन सरकारी पद पर आसीन मूल झारखंडी फार्मासिस्ट को ही मनोनीत किया जाए. ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके. (चूंकि गैर सरकारी एवं गैर फार्मासिस्ट विमलेश दुबे और गैर सरकारी धर्मेंद्र सिंह सहित पांच सदस्यों को मनोनीत करने का प्रक्रियाधीन हैं जो सभी गैर सरकारी हैं)
- काउंसिल के पूर्व निर्वाचित सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराया जाए. ( चूंकि निर्वाचन प्रक्रिया में फर्जी तरीके से पत्राचार करने का आरोप है.)
- आगामी काउंसिल के निर्वाचित सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया किसी स्वतंत्र आयोग द्वारा प्रत्यक्ष व पारदर्शी तरीके से किया जाए.
- हमारे राज्य के कई फार्मेसी महाविद्यालय PCI द्वारा मानक मापदंडों के अनुपालन नहीं होने के बाद भी लगातार काउंसिल के संरक्षण में गलत तरीके से संचालित हो रही है. इसकी जांच किया जाए.
- निर्वाचित सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली के कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी हैं. जो फर्जी तरीके से कॉलेजों को मान्यता प्रदत करने के मामले पर सीबीआई द्वारा दर्ज FIR में आरोपित होने का सूचना है. जांच करते हुए सदस्यता रद्द किया जाए. जिसका प्रतिलिपि डॉ० इरफान अंसारी जी माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार.
मुख्य सचिव झारखंड सरकार अपर मुख्य सचिव स्वा० चि० शि० एवं प० कल्याण विभाग, झारखंड सरकार. अध्यक्ष, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली. महानिदेशक,एंटी करप्शन ब्यूरो रांची झारखंड. सचिव, सेंट्रल विजलेंस कमिश्नर, नई दिल्ली को दिया गया. राज्यपाल ने मामला को गंभीरता से लेते हुए उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया
राज्यपाल से मुलाकात में छ सदस्य प्रतिनिधिमंडल देवेन्द्र नाथ महतो, रविन्द्र नाथ महतो , लक्की रामू राज, गुलाम सरवर, विनय कुमार, आशीष चौधरी, पंकज कुमार उपस्थित थे.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
