AJSU विधायक निर्मल महतो विस परिसर में बैठे धरने पर, JSSC-CGL रद्द करने की मांग
हजारीबाग में छात्रों पर किये गए लाठीचार्ज का भी किया विरोध
By: Subodh Kumar
On

निर्मल महतो ने कहा कि जेएसएससी-सीजीएल रद्द करना पड़ेगा नहीं तो झारखंड जलेगा और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
रांची: हजारीबाग में मंगलवार को JSSC-CGL रद्द करने की मांग पर आन्दोलित छात्रों पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज पर आजसू विधायक निर्मल महतो ने आक्रोश व्यक्त किया है. इसके विरोध में वो विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. अपने हाथों में तख्ती लिए निर्मल महतो लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

Edited By: Subodh Kumar