फाइलेरिया रोधी दवाओं के महत्व के बारे में लोगों को करें जागरूक: अजय कुमार सिंह

10 अगस्त से राज्य के 9 जिलों एमडीए राउंड का आयोजन 

फाइलेरिया रोधी दवाओं के महत्व के बारे में लोगों को करें जागरूक: अजय कुमार सिंह

80 चिन्हित ब्लाक की लगभग 1.42 करोड़ आबादी में से 1.27 करोड़ लोगों को दवाएं खिलाने का लक्ष्य 

रांची: फाइलेरिया से प्रभावित सभी राज्यों में प्रत्येक वर्ष दो चरणों में 10 फरवरी एवं 10 अगस्त को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) यानि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के दिशानिर्देश पर अब देश में किया जा रहा है. इसी क्रम के अब दुसरे चरण में आगामी 10 अगस्त से 9 जिलों (चतरा, गोड्डा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, जामताड़ा, पलामू, लातेहार, दुमका) में तीन दवाओं डीईसी, अल्वेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन के साथ आईडीए राउंड चलाया जायेगा. झारखण्ड सरकार, लिम्फेटिक फाइलेरिया (हाथीपांव) के उन्मूलन हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी प्रतिबद्धता के फलस्वरूप आज रांची में राज्य के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टेट टास्क फ़ोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ बीरेन्द्र कुमार सिंह साथ ही अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, अजय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 अगस्त से आयोजित होने वाले एम.डी.ए. कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर से प्रखंड के प्रत्येक गाँव की आबादी तक सम्पादित की जाने वाली सभी गतिविधियाँ सही रूप से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम की सफलता में कोई भी कमी न रह जाये. उन्होंने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं का वितरण बिल्कूल नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी लाभार्थी, फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन प्राशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही करें. इसके साथ ही फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए एमडीए कार्यक्रम के दौरान दवाएं खाना कितना महत्वपूर्ण है, इसका प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से होना चाहिए ताकि, समुदाय में इसके प्रति जागरूकता बढे. 

उन्होंने शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, शहरी विकास विभाग, पेयजल और स्वच्छता विभाग से एमडीए राउंड में सहयोग करने की अपील की. साथ ही अन्य विभाग जैसे आजीविका, पीएचईडी एवं अन्य सहयोगी विभागों की सहायता लेने की भी बात कही. 

बैठक में, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेन्द्र कुमार सिंह ने एमडीए कार्यक्रम की रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से 9 जिलों में चलने वाले अभियान में 80 चिन्हित प्रखंड की लगभग 1.42 करोड़ आबादी में से 1.27 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 

यह भी पढ़ें Ranchi News: तीनों बस टर्मिनल होंगे 48.72 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक

उन्होंने कहा कि एमडीए की सफलता के लिए सूक्ष्म कार्य- योजना एवं मॉनिटरिंग एवं सपोर्टिव सुपरविजन पर विशेष बल दिया जा रहा है. एमडीए राउंड के दौरान प्रत्येक दिन शाम में जिला/ प्रखंड स्तर पर दवा सेवन की स्थिति पर बैठक कर जायजा लिया जाएगा. वहीं, एमडीए राउंड के मध्य में राज्य स्तर पर समीक्षा बैठक भी होगी. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है. फाइलेरिया के उपचार की तुलना में इसकी रोकथाम पर ध्यान देने की जरूरत है. एमडीए के जरिए ही फाइलेरिया की रोकथाम एवं उन्मूलन संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि यदि समुदाय के सभी लोग 5 साल तक लगातार साल में केवल एक बार फाइलेरिया रोधी दवाओ का सेवन करें तो राज्य से फाइलेरिया का उन्मूलन संभव है. 

यह भी पढ़ें संगठन सृजन 2025: केशव महतो कमलेश करेंगे तीन जिलों का दौरा

इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य स्तरीय सलाहकार के साथ ही अन्य सहयोगी संस्थाओं विश्व स्वास्थ्य संगठन, पीरामल स्वास्थ्य, एवं ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें Chaibasa News: दो ट्रैकमैनों की सतर्कता से बड़ी रेल दुर्घटना टली

Edited By: Sujit Sinha
Sujit Sinha Picture

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।

'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस