Palamu News: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौत
दादी और पोते की मौत, एक की हालत गंभीर

ट्रक किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे सुनील की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
पलामू: पलामू से एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है, जिसमें एक ट्रक ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को कुचल डाला. हादसे में दो की मौत हो गयी और जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना छतरपुर थाना क्षेत्र के रूदवा गांव के समीप मेदिनीनगर-औरंगाबाद जाने वाली एनएच-98 पर घटी. हादसे में मारे गए दोनों रिश्ते में दादी और पोता थे. घटना गुरुवार रात की है.

तीनों घायलों को ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही एतवरिया कुंवर और उसके पोते गौतम की मौत हो गयी. जबकि सुनील की गंभीर हालत को देखते हुए एमएमसीएच के डॉक्टरों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
सड़क हादसे की खबर सुन ग्रामीणों ने शुक्रवार की अहले सुबह घटनास्थल पर नेशनल हाइवे- 98 सड़क को जाम कर दिया. लगभग पांच घंटे तक उक्त सड़क पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा. जाम की सूचना पाकर बीडीओ आशीष कुमार साहू, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, एसआइ राहुल कुमार, राजीव कुमार जाम स्थल पर जाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जिसके बाद यातायात का परिचालन सुचारू हो सका.