Opinion: ददई दुबे का निधन, निडर और दबंग राजनेता का अंत

बाहुबली विनोद सिंह से टकराव को लेकर होती थी चर्चा

Opinion: ददई दुबे का निधन, निडर और दबंग राजनेता का अंत
ददई दुबे (फाइल फोटो)

चंद्रशेखर दुबे विश्रामपुर से कई बार विधायक व धनबाद से सांसद रहे. झारखंड सरकार में मंत्री भी रहे. मजदूर संगठन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे. उनके नाम ढेर सारे रिकॉर्ड हैं. वैसे तो झारखंड बिहार की राजनीति में उनकी एक अलग पहचान थी

पलामू प्रमंडल के साथ झारखंड की राजनीति में अपनी बेबाक आवाज और निडर नेता की छवि रखने वाले चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने राजनीति में एक लंबी लकीर खींच दी है, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. 

चंद्रशेखर दुबे विश्रामपुर से कई बार विधायक व धनबाद से सांसद रहे. झारखंड सरकार में मंत्री भी रहे. मजदूर संगठन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे. उनके नाम ढेर सारे रिकॉर्ड हैं. वैसे तो झारखंड बिहार की राजनीति में उनकी एक अलग पहचान थी. लेकिन लंबे अरसे तक पलामू गढ़वा की राजनीति उनके इर्द-गिर्द घूमती रही. उनके निधन की सूचना से राजनीति जगत में शोक की लहर है. 

ददई दुबे ने गांव की राजनीति से अपना करियर शुरू किया. वह पहले मुखिया चुने गए. फिर सीधे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. ददई दुबे ने जब विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से राजनीति शुरू की तो उनदिनों बाहुबली विनोद सिंह भी इसी क्षेत्र से राजनीति में सक्रिय थे. ददई दुबे की छवि भी एक दबंग और जुझारू नेता की थी. तब दोनों नेताओं में खूब टकराव होता था. बिश्रामपुर की राजनीति की गूंज संयुक्त बिहार में सुनाई पड़ती थी. विनोद सिंह बनाम ददई दुबे की चर्चा हर तरफ सुनने को मिलती थी. उनदिनों मैं छोटा था और राजनीति की बहुत समझ नहीं थी. फिर भी इन दोनों का नाम आज भी मेरे जेहन में है. कई घटनाएं याद हैं.  दोनों नेता हरवे हथियार और समर्थकों के काफिले के साथ चलते थे. जिधर जाते उधर चर्चा होती. विधानसभा चुनाव में तो पूरे राज्य की नजर विश्रामपुर सीट पर ही होती थी. ददई दुबे और विनोद सिंह को लेकर पूरे बिहार में विश्रामपुर की चर्चा होती थी. हालांकि बाद के दिनों में विनोद सिंह की हत्या हो गई और इसके साथ ही ददई दुबे की चुनौती भी खत्म हो गई. बाहुबली विनोद सिंह जब तक जिंदा रहे सुर्खियों में बने रहे. 

विनोद सिंह की हत्या के बाद ददई दुबे की राजनीति ने भी नई करवट ली और उन्होंने राजनीति की दिशा अलग मोड़ दी. वह मजदूरों और जनता की राजनीति पर अधिक फोकस करने लगे. जनता और मजदूरों के सवाल से उन्होंने कभी मुंह नहीं मोड़ा. वह एक मजबूत और जुझारू नेता थे. अधिकारियों से कभी डरते नहीं थे. चाहे वह कितने बड़े अधिकारी क्यों न हो. उनके दबंग और ईमानदार छवि को लेकर अधिकारी भी डरते थे. मान सम्मान से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. कभी घुटने नहीं टेके. राजनीति में ऐसे नेता कम ही मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें सर्दियों में किन फलों से दूरी रखें? ठंडी तासीर से पाचन और इम्यूनिटी पर असर

ददई दुबे को जानने वाले ऐसे कई लोग हैं जो बताते हैं कि उन्होंने कब किस परिस्थिति में लोगों की मदद की. राजनीति में जब उनकी तूती बोलती थी तो मदद के लिए अधिकांश लोग उन्हीं के पास जाते थे. अक्सर वह लोगों की मदद करते थे. 
ददई दुबे कई बड़े पदों पर रहे. विधायक, सांसद मंत्री वह इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. इंटक की राजनीति की वजह उनको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. कोयलांचल इलाके में भी वह लोकप्रिय थे. 

यह भी पढ़ें बोकारो में भीषण सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, तीन घायल

ददई दुबे को जानने वाले बताते हैं कि राजनीति को उन्होंने धन कमाने का जरिया नहीं बनाया. वह ईमानदारी से राजनीति करते रहे. भ्रष्टाचार के कभी गंभीर आरोप उन पर नहीं लगा. वह ईमानदार थे इसलिए किसी से डरते नहीं थे. हेमंत सोरेन सरकार में एक बार जब वह मंत्री थे तो वह अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर विवादों में फंसे. उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. उन्होंने मंत्री पद छोड़ना स्वीकार किया लेकिन झुके नहीं. 

यह भी पढ़ें Chaibasa News: घरेलू विवाद में पति ने की गला दबाकर पत्नी की हत्या

आज की राजनीति में ऐसे नेता कहां हैं. ददई दुबे ने राजनीति में अपने कार्यों से लंबी लकीर खींची है. इसलिए वह हमेशा याद किए जाएंगे. उनके निधन के बाद पलामू की राजनीति में एक बड़ी रिक्तता आ गई है. उनसे जुड़े कई प्रसंग हैं जिसकी चर्चा करने पर यह श्रद्धांजलि टिप्पणी लंबी हो जाएगी. इसलिए इसे यहीं खत्म करता हूं.

 

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
बिहार के पत्रकारों को आईना दिखा रहा रांची प्रेस क्लब
धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित