Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
विद्यालय निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी किड्स के सभी नन्हे-मुन्ने छात्रों को रक्षाबंधन की ढेरों बधाइयां दी और कहा कि राखी उस स्नेह के डोर के समान है जो भाई और बहन को प्रेम के सूत्र में बांधे रखता है।
कोडरमा: भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मॉडर्न किड्स पैराडाइज के नन्हे-मुन्ने बहनों ने अपने सहपाठी भाइयों की कोमल-कोमल कलाईयों में राखी बांधकर भाइयों के प्रति प्रेम को प्रकट किया। विद्यालय परिसर में नन्हीं बच्चियां सुसज्जित होकर, थाल में रंग-बिरंगी राखियां सजाकर तथा मिठाईयां लेकर भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रही थी । सभी बच्चियों ने सर्वप्रथम भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी तथा मिठाई खिलाकर उनके सफल जीवन की कामना की। नन्हे भाइयों ने भी बड़े प्रेम से राखी बंधवाकर बहनों के सुख- समृद्धि एवं उनके सफल जीवन की कामना करते हुए जीवन भर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिए। नन्हीं कलाई में सजी राखियों को देख सभी भाई काफी खुश लग रहे थे।

विद्यालय निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी किड्स के सभी नन्हे-मुन्ने छात्रों को रक्षाबंधन की ढेरों बधाइयां दी और कहा कि राखी उस स्नेह के डोर के समान है जो भाई और बहन को प्रेम के सूत्र में बांधे रखता है।
