Koderma News: जेल में बंदियों के लिए मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शुरू
प्रशिक्षण 8 से 17 सितंबर तक आयोजित होगा
इस मौके पर आरसेटी कार्यालय सहायक मंजीत यादव, ऋषि कुमार, रामप्रवेश पासवान एवं अन्य उपस्थित थे।
कोडरमा: जेल में बंदियों को स्वरोजगार अपनाने एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान कोडरमा द्वारा यह प्रशिक्षण 8 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसकी अवधि 10 दिन है। प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह मण्डल कारा, कोडरमा के पुस्तकालय भवन में उपायुक्त ऋतुराज, अग्रणी जिला प्रबंधक विमल झा, जेल अधीक्षक ने सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जेल अधीक्षक राजमोहन रंजन ने स्वरोजगार के महत्व को बताया, निदेशक आरसेटी कोडरमा शिशिर चौरिया ने प्रशिक्षण के महत्व को बताया।
डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी।
अतिथि संकाय नेम चंद नायक के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन सिखाया जाएगा।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कान्त झा ने एवं मंच का संचालन फैकल्टी आरसेटी कोडरमा उज्ज्वल कुमार तिवारी ने किया।
इस मौके पर आरसेटी कार्यालय सहायक मंजीत यादव, ऋषि कुमार, रामप्रवेश पासवान एवं अन्य उपस्थित थे।
