Koderma News: निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज में गिरने से मजदूर की हुई मौत
मजदूरों से बिना सेफ्टी का करवाया जाता है काम
By: Kumar Ramesham
On
नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा गया है। मजदूरों से बिना सेफ्टी का काम करवाया जाता है।
कोडरमा: जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत पुरनाडीह में निर्माण हो रहे कोल्ड स्टोरेज में कार्य करने के दौरान गिरने से गुरुवार को एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान निताई सरकार (उम्र 45 वर्ष, ग्राम बागखाली, जिला नादिया, पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई है। मृतक के साथियों ने बताया कि निताई कोल्ड स्टोरेज में रंगरोगन का कार्य कर रहा था। जिसके लिए वह छत के उपर बांस के जुगाड़ पर चढ़ा हुआ था। कार्य करने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसके बाद उसने शोर मचा कर बाकी के मजदूरों को वहां इकठ्ठा कर लिया। इधर इस घटना की सूचना मजदूरों के द्वारा वहां काम करवा रहे ठेकेदार को दी गई। जिसके पश्चात मुंशी द्वारा मौके पर एम्बुलेंस भेजकर घायल मजदूर को सदर अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के क्रम उसकी मौत हो गई। मजदूरों ने बताया कि मृतक के पत्थर पर सिर टकरा जाने के कारण मौत होने की आशंका है। बता दें कि उक्त नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा गया है। मजदूरों से बिना सेफ्टी का काम करवाया जाता है।
Edited By: Samridh Jharkhand
