Koderma News: जय मां काली के जयकारे से गूंज उठा वातावरण, 1967 से यहां हो रही है पूजा
साल भर काली पूजा में शामिल होने की रहती है लोगों में आस
By: Kumar Ramesham
On
पूजा आयोजन से जुडे उत्पल सामन्ता ने बताया कि 1967 से यहां नियमित तौर पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होने बताया कि 1967 के पहले इसके पीछे स्थित पुराने मंदिर मेँ पूजा होती थी.
कोडरमा: गुरुवार की रात झुमरी तिलैया शहर के सामन्ता काली मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान और उत्साह के साथ हर वर्ष की तरह काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें पूरे कोडरमा जिले के लोग काफी संख्या मेँ शामिल हुए. पूजा 7 बजे से 11 बजे तक चली. इस दौरान भव्य आरती हुई. अन्य पूजन कार्य संपन्न हुआ फिर हवन कार्यक्रम. इस पूजा को लेकर पूरे साल लोगों में इसमें शामिल होने की आस बनी रहती है. लोगबाग पूरी आस्था और विश्वास से इसमें शिरकत करते हैं. पारिवार की शान्ति समृध्दि के लिए मन्नतें माँगते हैं. महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होती है.

Edited By: Subodh Kumar
