Koderma News: जय मां काली के जयकारे से गूंज उठा वातावरण, 1967 से यहां हो रही है पूजा
साल भर काली पूजा में शामिल होने की रहती है लोगों में आस
पूजा आयोजन से जुडे उत्पल सामन्ता ने बताया कि 1967 से यहां नियमित तौर पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होने बताया कि 1967 के पहले इसके पीछे स्थित पुराने मंदिर मेँ पूजा होती थी.
कोडरमा: गुरुवार की रात झुमरी तिलैया शहर के सामन्ता काली मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान और उत्साह के साथ हर वर्ष की तरह काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें पूरे कोडरमा जिले के लोग काफी संख्या मेँ शामिल हुए. पूजा 7 बजे से 11 बजे तक चली. इस दौरान भव्य आरती हुई. अन्य पूजन कार्य संपन्न हुआ फिर हवन कार्यक्रम. इस पूजा को लेकर पूरे साल लोगों में इसमें शामिल होने की आस बनी रहती है. लोगबाग पूरी आस्था और विश्वास से इसमें शिरकत करते हैं. पारिवार की शान्ति समृध्दि के लिए मन्नतें माँगते हैं. महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होती है.
मंदिर संचालन से जुडे पदधारी और पूजा आयोजन से जुडे उत्पल सामन्ता ने बताया कि 1967 से यहां नियमित तौर पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होने बताया कि 1967 के पहले इसके पीछे स्थित पुराने मंदिर मेँ पूजा होती थी. इस मंदिर का निर्माण उनके दादा और इलाके के प्रमुख अभ्रख व्यापारी व समाजसेवी स्वर्गीय गंगाधर सामन्ता के द्वारा कराया गया था. मंदिर की चमक व खूबसूरती आज भी कायम है. इस मौके पर मंदिर के पूरे परिसर को रंगीन बल्वों व झालर से सजाया गया था. आयोजन मेँ उत्पल सामन्ता, इन्द्राणी सामन्ता, इन्द्र्जीत सामन्ता, सोबेजीत सामन्ता, डॉक्टर अभिजित राय, डॉक्टर उपेन्द्र भदानी, उदय कुमार, सोनी, अशोक कुमार वर्णवाल, वरीय अधिवक्ता किरण कुमारी, बंटी कुमार वर्णवाल, विनीत कुमार वर्णवाल, प्रदीप कुमार साहा, आलोक सरकार, कल्याणी साहा, संदीप साहा, वृति साहा, गोपी कुमार, विदु कुमार समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग और व्यापारी समाजसेवी शामिल हुए और माता के जयकारे लगाये .