Koderma News: रोटरी क्लब ने विदेश से आए रोटेरियन अतिथियों का किया स्वागत सम्मान
रोशन जॉन एवं ट्यूटोरियल पियानो कर रहे पूरे भारत के रोटरी क्लब में दौरा
By: Kumar Ramesham
On
कार्यक्रम की शुरुआत में असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा एवं क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार ने इन दोनों का स्वागत मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया जहां उनके प्राचार्य शैलेंद्र सिंह एवं उनके बच्चों के द्वारा स्वागत गान के साथ उनका स्वागत किया उसके बाद उन्होंने रांची आई हॉस्पिटल का वर्णन किया
कोडरमा: रोटरी क्लब में इंग्लैंड से आए हुए रोशन जॉन और पूर्व अध्यक्ष ट्यूटोरियल पियानो का हुआ पूरे भारतवर्ष के रोटरी क्लब में दौरा हो रहे इसी क्रम में उन्होंने कोडरमा के आई हॉस्पिटल का भी भ्रमण किया हॉस्पिटल के कार्य पद्धति कार्य कुशलता एवं डॉक्टर संगीता प्रसाद की कार्यशैली से वह काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि रोटरी कोडरमा कई मामलों में काफी बेहतरीन कार्य कर रही है उनसे काफी क्लबों को सीखना चाहिए.

Edited By: Sujit Sinha
