Koderma News: नीरा यादव ने किया जनसंपर्क, भाजपा के समर्थन में की वोट देने की अपील
नीरा बोलीं- जनता भाजपा को वोट करने को लेकर सहमत
By: Kumar Ramesham
On
जनसंपर्क के दौरान नीरा यादव ने कहा, लोगो में भाजपा के पक्ष में वोट करने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, लोग राष्ट्रहित, जनहित एवं जनकल्याण के लिए भाजपा को वोट करने को लेकर सहमत हैं.
कोडरमा: कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क के दौरान जीतकुंडी, बटोलिहिया, ज़रीडीह, पाराटांड, दासोडीह, काल्हाजोरी, गोविंदाडीह, गरडीह, नावाडीह, पनदनाकला एवं दर्जनों अन्य ग्रामों का दौरा किया. नीरा यादव ने जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Edited By: Subodh Kumar
