Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वृद्धाश्रम का किया दौरा, बांटे फल एवं गर्म कपड़े
रोटरी इंटरैक्ट क्लब के माध्यम से छात्रों ने किया वृद्धाश्रम का दौरा
By: Kumar Ramesham
On
कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कक्षा नवम के छात्रों की भूमिका सराहनीय रही. यह प्रयास छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और करुणा की भावना को बढ़ाने में सहायक रहा.
कोडरमा: झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रोटरी कोडरमा के इंटरैक्ट क्लब के अंतर्गत एक सराहनीय पहल करते हुए वृद्धाश्रम का दौरा किया. इस अवसर पर छात्रों ने वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उन्हें गर्म कपड़े एवं फल वितरित किए. कार्यक्रम में स्कूल की निदेशिका एवं रोटरी की सहायक गवर्नर जोन 8 संगीता शर्मा, प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार, रोटरी कोडरमा के अध्यक्ष अमित कुमार, रोटरी के सदस्य नवीन जैन, प्रवीण बरनवाल, मोहक सुल्तानिया एवं अन्य उपस्थित लोगों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की.

Edited By: Subodh Kumar
