Koderma News: सीएच स्कूल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
कुल 36 टीमों ने दिखाया अपना दम खम
कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 10वीं कोडरमा जिला अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता 6 दिसंबर प्रातः 9 बजे से सीएच स्कूल मैदान में शुरू हुआ. प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने भाग लिया.
कोडरमा: कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 10वीं कोडरमा जिला अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता 6 दिसंबर प्रातः 9 बजे से सीएच स्कूल मैदान में शुरू हुआ. प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने भाग लिया,जिसमें अंडर 14 बालक एवं बालिका टीम एवं अंडर 17 बालक एवं बालिका टीम शामिल हुए. प्रतियोगिता के चेयरमैन अधिवक्ता जय गोपाल शर्मा समेत कोडरमा जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह,अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षक एवं भव्य रूप से आयोजित किया गया है. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तकनीकी अधिकारियों समेत सीनियर खिलाड़ी निर्णायक के भूमिका निभा रहे हैं एवं सभी प्रतिभागियों के लिए उत्तम व्यवस्थाएं की गई.
प्रतियोगिता का शुभारंभ हेतु कोडरमा की विधायक नीरा यादव प्रतियोगिता में शिरकत की एवं सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. मौके पर मंच पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल निदेशिका संगीता शर्मा,निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन,नवीन जैन,जिप सदस्य लक्ष्मण यादव,कोडरमा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार,सुनील जैन, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन,विकास कुमार,सह सचिव विजय साहू, टेक्निकल अधिकारी,कुंदन कुमार राणा,सुनील कुमार साव,अमित राणा, राजू रंजन सिन्हा समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे. संघ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर एवं शॉल ओढ़ा कर किया गया एवं प्रतियोगिता का प्रतीक चिन्ह दिया गया.