Koderma News: मरकच्चो में जश्ने आमदे रसूल जलसे का हुआ आयोजन
बड़ी तादाद में मर्द, औरतें और नौजवान हुए शामिल
वक्ताओं ने युवाओं को नशे से दूर रहने, तालीम हासिल करने, और अपने मा बाप की खिदमत करने की तरग़ीब दी।
कोडरमा: नवलशाही के बिंडोमोह मे शनिवार की रात जश्ने आमदे रसूल जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मुफ्ती अनवारूल कादरी तशरीफ़ लाए। उन्होंने समाज में फैल रही बुराइयों, नशाखोरी, बेरुखी और इस्लामी अख़लाक़ से दूर होते माहौल पर गहरी चिंता जताई।

वहीं जलसे को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने अपने संबोधन में कहा कि अपने माता-पिता की फरमाबरदारी करो। उनके साथ शादी से पहले और शादी के बाद भी अच्छे से पेश आओ। कोई पीर या आलीम की दुआ अल्लाह ताला सुने या ना सुने लेकिन मां-बाप की दुआ अल्लाह ताला जरूर सुनती है यह कौले मोहम्मद है। वक्ताओं ने युवाओं को नशे से दूर रहने, तालीम हासिल करने, और अपने मा बाप की खिदमत करने की तरग़ीब दी।
जलसे में बड़ी तादाद में मर्द, औरतें, और नौजवान शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन दुआओं और समाज में अमन-चैन की अपील के साथ किया गया। आयोजकों ने इस बात का ऐलान किया कि ऐसे जलसे समाज को बेदारी देने और सही राह दिखाने के लिए लगातार होते रहेंगे। जलसे की अध्यक्षता व संचालन उशमान गनी ने की। मौके पर सदर अफजल खान, मजहर खान, जाबिर खान, गल्लू खान, नवाब खान, फूलटून खान, मोईन खान, नसीम खान, चिंटू खान, नईम खान, समाजसेवी कलीमुद्दीन अंसारी, झामुमो नेता अशरफ अंसारी, आफताब आलम व अन्य अकीदतमंद मौजूद थे।
