Koderma News: ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल के निविदा निस्तारण में गड़बड़ी, संवेदकों ने उपायुक्त को दिया आवेदन
भवन निर्माण विभाग के संवेदक वाले को ग्रुप संख्या 3, ग्रुप संख्या 7 को रद्द कर दिया गया और ग्रुप संख्या 5 व 9 में 11 प्रतिशत कम वाले टेंडर के संवेदक को कार्य आवंटित नहीं करते हुए शिडुयल वाले संवेदक को कार्य आवंटित किया गया
कोडरमा: ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल कोडरमा के कार्यपालक अभियंता ने निविदा निस्तारण में गड़बड़ी कर दी। कुछ निविदा को 11 प्रतिशत कम पर डाला गया था पर इसको हटाते हुए शिड़यूल वाले को कार्य आवंटित कर दिया गया। इस संबंध में संवेदकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल कोडरमा के द्वारा निविदा आमंत्रण का निविदा निकाला गया, उस निविदा में ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल के साथ भवन निर्माण विभाग के संवेदक को भी बीओक्यू निर्गत किया गया और निर्गत करने के बाद सभी संवेदक अपने हिसाब से निविदा डाला मगर कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल कोडरमा के द्वारा भवन निर्माण विभाग के संवेदक वाले को ग्रुप संख्या 3, ग्रुप संख्या 7 को रद्द कर दिया गया और ग्रुप संख्या 5 व 9 में 11 प्रतिशत कम वाले टेंडर के संवेदक को कार्य आवंटित नहीं करते हुए शिडुयल वाले संवेदक को कार्य आवंटित किया गया जिससे झारखण्ड सरकार को राजस्व हानि हो रही है। आवेदन पर कौशलेश मेहता, सुनील कुमार सिंहा और कासिफ के हस्ताक्षर हैं।
