Koderma News: करियांवा में पति-पत्नी को एक साथ आवास योजना का लाभ देने पर मुखिया निलंबित
मुखिया की वित्तीय शक्ति हुई निरस्त
By: Kumar Ramesham
On
आवास आवंटन में की गई गड़बड़ी के मामले में वहां के पंचायत सचिव को भी निलंबित कर दिया गया था।
कोडरमा: जयनगर प्रखंड अन्तर्गत करियांवा पंचायत में पति-पत्नी को एक साथ आवास योजना का लाभ दिए जाने के मामले में कार्रवाई के तहत मुखिया आरती देवी की वित्तीय शक्ति को निरस्त करते हुए वहां के उप मुखिया ममता देवी को प्रभार दिया गया है। साथ ही दोषी मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की गई है। वहीं आवास आवंटन में की गई गड़बड़ी के मामले में वहां के पंचायत सचिव को भी निलंबित कर दिया गया था।

Edited By: Hritik Sinha
