Koderma News: रेलवे स्टेशन काली मंदिर में भव्य जागरण व भंडारा का आयोजन
भक्ति और उल्लास से मनाया गया काली पूजा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर समिति की ओर से दो दिवसीय काली पूजन उत्सव बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसे मुन्ना भदानी ने अपनी मधुर आवाज़ में “हे गजानन, आपको जो प्रथम मानते हैं प्रस्तुत कर किया।
कोडरमा: रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर समिति की ओर से दो दिवसीय काली पूजन उत्सव बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संध्या आरती व पूजन के उपरांत भव्य जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।

भजनों की श्रंखला में राजा चौरसिया, अनुराधा सिंह, क्षमा सोनकर और आनंद सिंह ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। ऑर्गन पर विशाल कपसिमें, ढोलक पर बबलू पांडेय और अन्य वाद्य यंत्रों पर बाहर से आए कलाकारों ने शानदार संगत दी, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई।
संध्या आरती के बाद मां काली को भोग लगाया गया तथा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष श्रद्धा और समर्पण के साथ किया जाता है ताकि समाज में भक्ति, एकता और सद्भाव का संदेश फैलाया जा सके। काली पूजा का अनुष्ठान मंदिर के पुजारी विजयकांत उपाध्याय ने कराया और मां काली कि ज्योति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में सचिव गोपी कृष्ण अग्रवाल, सह सचिव चन्द्रशेखर जोशी, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सह कोषाध्यक्ष विक्की केसरी, विद्यापति अस्थाना, धन्नजय उपाध्याय, मुकुल पांडेय, अजय उपाध्याय, शशि भूषण भारती, मोहन प्रसाद,गुंजन सिंह, रेखा भदानी, मंजु देवी, विजय पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, अनिल गुरु, बिक्की दत्ता, सहित समिति के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
