Koderma News: राजकीय पॉलिटेक्निक में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नशा मुक्ति एक सामाजिक अभियान इसमें सबों की भागीदारी जरुरी : डॉक्टर अयोध्या प्रसाद
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से बढ़ चढ़कर भाग लिया मौके पर संस्थान के व्याख्याता शाहीन अथर, मुकेश राणा सुनील कुमारआदित्य भगत रीता देवी ललिता देवी विक्की यादव चंदन पासवान उपस्थित रहे ।
कोडरमा : राजव्यापी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा में प्राचार्य डॉ. अयोध्या प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार रहे।

दोनों अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “नशा किसी भी व्यक्ति के प्रतिभा और उज्ज्वल भविष्य को नष्ट कर देता है। यह शरीर, परिवार और समाज तीनों के लिए घातक है। छात्र जीवन राष्ट्र निर्माण की नींव है, अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि वे नशे से दूर रहकर अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच को अपनाएँ। यही वास्तविक देशभक्ति है।"
अतिथियों के इस संवाद ने छात्र-छात्राओं में नशा मुक्ति के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।
अंत में माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के व्याख्याता सोहन तोपो ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा की नशा मुक्ति एक सामाजिक अभियान है और इस दिशा में सभी की भागीदारी आवश्यक है। हम आभारी हैं कि हमारे बीच ऐसे प्रेरक वक्ता आए जिन्होंने विद्यार्थियों को सही राह दिखाने का कार्य किया। हम सब मिलकर नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में संकल्पित हैं।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से बढ़ चढ़कर भाग लिया मौके पर संस्थान के व्याख्याता शाहीन अथर, मुकेश राणा सुनील कुमारआदित्य भगत रीता देवी ललिता देवी विक्की यादव चंदन पासवान उपस्थित रहे ।
