Koderma News: धूमधाम से संपन्न हुआ गणेश विसर्जन
भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना
जलाशय के समीप उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति भाव से झूमते हुए गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। कई अन्य स्थानों और पूजा पंडालों में भी गणेश विसर्जन धूमधाम से किया गया।
कोडरमा: गणेश चतुर्दशी के अवसर पर जिले के विभिन्न इलाकों में आयोजित गणेश उत्सव शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गणपति बप्पा को अगले वर्ष शीघ्र आने का निमंत्रण देते हुए भावभीनी विदाई दी। झांझरी गली स्थित मधु पप्पू सिंह के निवास स्थल पर दस दिनों तक चली पूजा-अर्चना और ताली-कीर्तन की धूम रही। उत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन-कीर्तन व श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का भजनों का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

विसर्जन के मौके पर पप्पू सिंह, अजीत बर्मन, आर्यन हर्ष राज, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, रणधीर कापसीमें, अरविंद चौधरी, विवके सहल अविनाश कपिसमे , राजू अजमानी, अनु जैन, रंजन सिंह, दिनेश कुमार, तारकेश्वर प्रसाद वर्मा, गौरी भगत, अभिषेक वर्णवाल, नीतिन ओझा, बंटी ओझा, संदीप कुमार, अनिकेत गुप्ता, अभिषेक सिंह, मधु सिंह, रीना पाठक, रेखा पाठक, रानी कालरा, सीमा सहल, अनुराधा देवी, बबीता कपसिमें मीना वर्णवाल, सुनीता देवी, बबीता देवी, प्रियंका ओझा, शालिनी दाहिमा, सीमा सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
जलाशय के समीप उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति भाव से झूमते हुए गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। कई अन्य स्थानों और पूजा पंडालों में भी गणेश विसर्जन धूमधाम से किया गया। कहीं 5 दिनों तक तो कहीं 10 दिनों तक पूजा की गई। शहर में महाराष्ट्र के इस पर्व की धूम गत डेढ़ दशक से देखी जा रही है। खासकर झुमरी तिलैया में गणेश उत्सव का उल्लास हर वर्ष बढ़ता जा रहा है, और अब यह शहर की सांस्कृतिक पहचान का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। गणेश विसर्जन के इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने भगवान गणेश से अपने परिवारों की सुख-समृद्धि की कामना की और अगले वर्ष फिर से गणपति बप्पा को घर लाने का संकल्प लिया।
