Koderma news: गरीब बेसहारा व विरहोर परिवार के लोगों के बीच कंबल वितरण
प्रधान जिला जज ने जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी निर्देश दिया

बेहद गरीब एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में गुजर बसर करने वाले लोगों के बीच सरकारी हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुहैया करने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा कृतसंकल्पित है: बाल कृष्ण तिवारी
कोडरमा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वाधान में कोडरमा के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा बाल तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारियों की टीम ने इस कड़ाके की की ठंड से ठिठुरते हुए बिना छठ के रात भर जीवन बिता रहे गरीब बेसहारा व जरूरतमंद विरहोर परिवार के लोगों को कंबल वितरित करते हुए अपनी संवेदनशीलता को प्रकट किया है।


इसके अलावा प्रधान जिला जज के निर्देश पर प्राधिकार की टीम ने कोडरमा बाजार सहित अन्य इलाकों में देर रात तक घूम घूम कर ऐसे लोगों की तलाश की जो इस कड़ाके की ठंड में बिना छत के जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। साथ ही झुग्गी झोपड़ी मैं रहने वाले ऐसे गरीब सैकड़ो लोगों के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने कंबल वितरित किया । इससे जहां ठंड से ठिठुरते लोगों के चेहरे पर खुशी एवं आशा की एक किरण झलकने लगी वही प्राधिकार की इस संवेदनशीलता की काफी सराहना की रही है। विद्युत हो कि इन दिनों अचानक बड़ी ठंड के कारण ठिठुरते लोगों को देखकर प्रधान जिला जज बेहद दुख व्यक्त करते थे।
इसी के क्रम में कोडरमा के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा बाल्कन तिवारी की नजर बेहद ठंड की वजह से ठिठुरते लोगो पर पड़ी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान जिला जज ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार को ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए कॉल कंबल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने जिला प्रशासन के सहयोग से कंबल उपलब्ध कराया प्रधान जिला जज बालकृष्ण तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा मरियमपुर विरहोर बस्ती में संयुक्त रूप से कंबल वितरण किया गया। प्रधान जिला जज ने ऐसे लोगों को कंबल प्रदान करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को कई जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी निर्देश दिया।
मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, मुंसिफ मिथिलेश कुमार, न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनिल कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार सिंह, पारा लीगल वालंटियर पांडेय शेखर प्रसाद, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार यादव, निक्की कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे