Koderma News: जैन धर्म के दशलक्षण पर्यूषण के अंतिम दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

आत्मा में लीन हो जाना ही ब्रह्मचर्य धर्म है : निर्मला दीदी

Koderma News: जैन धर्म के दशलक्षण पर्यूषण के अंतिम दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
शोभा यात्रा में शामिल भक्तगण

शोभा यात्रा में डांडिया नृत्य, भजन और भगवान वासुपूज्य के जयकारों से शहर गुंजायमान हुआ।

कोडरमा: जैन धर्म के सर्वोच्च पर्व दशलक्षण पर्यूषण के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ शोभा यात्रा के रूप में मनाया गया। शोभा यात्रा में बैंड-बाजा, डांडिया नृत्य और भगवान के जयकारों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए।

प्रातःकाल श्रद्धालुओं ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म व्रत की पूजा कर जैन तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य के मोक्ष कल्याणक पर्व को निर्वाण लड्डू अर्पित कर हर्षोल्लास से मनाया। शोभा यात्रा बड़ा मंदिर डॉक्टर गली से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए पानी टंकी रोड स्थित जैन मंदिर तक निकाली गई। भगवान वासुपूज्य को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे केसरिया एवं श्वेत वस्त्रों में पैदल चल रहे थे।

जैन समाज के भजन सम्राट सुबोध गंगवाल, संजय लट्टू छाबड़ा, मुकेश अजमेरा, अनिल पांड्या आदि ने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भगवान महावीर और पार्श्वनाथ के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए थे और श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की आरती की गई। नया मंदिर पानी टंकी रोड में शोभा यात्रा का समापन हुआ।

भक्तजनों ने पंडित अभिषेक शास्त्री एवं डॉ. निर्मला दीदी के सानिध्य में “उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म” का पर्व मनाया। इस अवसर पर निर्मला दीदी ने कहा कि आत्मा में लीन हो जाना ही ब्रह्मचर्य धर्म है। जब मनुष्य अपने भीतर स्थिर होता है, जहां कोई विकृति नहीं होती, वही अवस्था ब्रह्मचर्य की होती है। जैन दर्शन में ब्रह्मचर्य को सर्वोच्च स्थान दिया गया है; इसके बिना सिद्धि की प्राप्ति असंभव है।

यह भी पढ़ें Ranchi News : जेसीआई चुनाव संपन्न, अभिषेक जैन बने टीम 2026 के अध्यक्ष, साकेत अग्रवाल सचिव

उन्होंने आगे कहा कि "जहां ब्रह्मचर्य है, वहीं समस्त सिद्धियों का आधार है। वही ईश्वरतुल्य जीवन है, जो साधना से चमकता है। वासना से नहीं, साधना से ब्रह्मचर्य सिद्ध होता है। भारत की यही अध्यात्म संस्कृति उसे विश्व में सर्वोच्च बनाती है।"

यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय चैंपियन अंडर–14 फुटबॉल टीम को दी बधाई

दशलक्षण पर्व में 10 लक्षणों का व्रत धारण करने वाले समाज के सदस्यों – मंत्री नरेंद्र झाझरी, उपमंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, भंडारी सुनील सेठी, पूर्व अध्यक्ष ललित शेट्टी, जयकुमार गंगवाल, सुरेश झाझरी, सुशील छाबड़ा, पदम सेठी, कमल सेठी, सुरेश शेट्टी, किशोर जैन पांड्या, पार्षद पिंकी जैन एवं जैन महिला समाज, युवक समिति, सम्मेद शिखर महावंदना ग्रुप, तथा मीडिया प्रभारी नवीन जैनराजकुमार अजमेरा ने सभी तपस्वियों की अनुमोदना की।

यह भी पढ़ें Palamu News : भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान और कोल माइंस प्रतिनिधियों के ग्रीवांसेज पर हुई विस्तृत चर्चा

बड़ा मंदिर स्टेशन रोड में मूलनायक भगवान पारसनाथ की विश्व शांति धारा का सौभाग्य सुनील, ममता, शानू, नैनी क्रदिय सेठी परिवार को प्राप्त हुआ। प्रथम अभिषेक का सौभाग्य हजारीमल, रमेश, नरेश, विजय, संजय कासलीवाल परिवार को मिला। भगवान वासुपूज्य की शांति धारा का सौभाग्य सोहनलाल, अजीत, अमित, पोपी, राजेश गंगवाल परिवार को प्राप्त हुआ।

नीचे बेदी में भगवान को बिहार कर प्रथम कलश एवं शांति धारा का सौभाग्य अनूप, शैलेश, दीपक सेठी परिवार को मिला। नवग्रह अनुसार तीर्थंकरों की प्रतिमा पर क्रमवार शांति धारा का सौभाग्य रत्नत्रय व्रत धारी परिवारों को मिला।

भगवान वासुपूज्य जी के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य सुनील, ममता, नैनी, सानू क्रदिय सेठी परिवार को मिला। नया मंदिर में भगवान महावीर की शांति धारा और प्रथम अभिषेक का सौभाग्य चुन्नीलाल, प्रदीप, पियूष, राहुल छाबड़ा परिवार को मिला।

पादुक शीला पर भगवान सुब्रतनाथ की शांति धारा का सौभाग्य फूलचंद, किशोर, प्रदीप, प्रतीक पांड्या परिवार को मिला। भगवान पारसनाथ की शांति धारा का सौभाग्य हीरालाल जी, नवीन, चैतन्य शेट्टी परिवार को तथा शांतिनाथ भगवान की शांति धारा का सौभाग्य जुगल किशोर, संदीप, संजय, आशीष सेठी परिवार को मिला।

भगवान आदिनाथ की शांति धारा का सौभाग्य सभी पुजारी भक्तों को प्राप्त हुआ। नया मंदिर में भगवान वासुपूज्य के निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य ओमप्रकाश, विनीत सेठी परिधान परिवार को प्राप्त हुआ।

बड़ा मंदिर में भगवान की शांति धारा, कलश एवं लॉन्ग की माला प्राप्त करने वाले सौभाग्यशाली परिवारों को बैंड-बाजे के साथ उनके घर तक सम्मानपूर्वक पहुंचाया गया।

आज रात्रि में बड़ा मंदिर स्टेशन रोड पर मूलनायक भगवान पारसनाथ की प्रतिमा के समक्ष विश्व शांति के लिए भक्तामर स्तोत्र का पाठ, 48 दीपकों के साथ विश्व शांति मंत्र के सान्निध्य में सम्यक प्रज्ञा नवीन पार्षद पिंकी जैन परिवार, शांतिलाल संजय छाबड़ा परिवार, दीपक आलोक गंगवाल परिवार द्वारा किया जाएगा।

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस