Koderma news: मदरसा कासमिया खादिमूल उलूम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
कार्यक्रम का संचालन जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सरफराज ने किया
वही कार्यक्रम में विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए शहीद हुए लोगों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का अहद लिया गया।
कोडरमा: मदरसा कासमिया खादिमूल उलूम असनाबाद कोडरमा में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर मौलाना अख्तर ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद कारी अब्दुल रऊफ, मौलाना शमीम, कारी मुआज, हाफिज अब्दुल्ला, मास्टर मसूद व अन्य शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी।

वही कार्यक्रम में विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए शहीद हुए लोगों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का अहद लिया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर आधारित एक से बढ़कर एक तराने प्रस्तुत कर लोगों के दिलों को भाईचारा व एकता के जज्बा से उत्प्रोत कर दिया। मौके पर कारी तौहीद आलम, मो. सफीक , मो.इफ्तेखार , मो. मुस्लिम , मो. अमजद, सदरुल हुदा, सैफ अली,मो. हिदायत, गुलाम सरवर, मो. रियाज सहित सभी शिक्षक और अभीभावक मौजूद थे
