मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी डोमचांच में नए प्राचार्य बने अभिषेक कुमार पांडेय
विद्यालय में उत्साह का माहौल, निदेशक और स्टाफ ने किया नए प्राचार्य का स्वागत
डोमचांच स्थित मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी में अभिषेक कुमार पांडेय ने नए प्राचार्य के रूप में योगदान दिया। उनके स्वागत में निदेशक, प्रशासक और पूरे विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक समारोह आयोजित किया और उनके नेतृत्व में बेहतर शैक्षणिक भविष्य की उम्मीद जताई।
कोडरमा : मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी में आज एक महत्वपूर्ण अवसर पर अभिषेक कुमार पांडेय ने विद्यालय के नए प्राचार्य के रूप में योगदान दिया। उनके आगमन से विद्यालय परिसर में उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रजनीश जी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि
पांडेय अनुभवी, विद्वान एवं प्रतिभावान शैक्षणिक प्रशासक हैं। उनके नेतृत्व में विद्यालय निश्चित रूप से नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।”उन्होने ने कहा कि पाण्डेय देश के प्रतिष्ठित विश्व विद्यालय बेंगलुरु से माइक्रोबायोलॉजी में स्नातकोत्तर तथा बी एड हैं। पूर्व में भी अन्य सीबीएसई स्कूलों में प्राचार्य के रुप में कार्य किया है।

स्वागत समारोह में विद्यालय के शिक्षक राकेश रोशन, अलख सिंह, रजन कुमार, संजीत शर्मा, प्रिंस कुमार, आशिष कुमार, प्रीति कुमारी, प्रीति प्रियदरशीनी, कुमुदिनी लकड़ा, नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी, रिया कुमारी, ए हसान अली सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने नए प्राचार्य का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया और उनके नेतृत्व में विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की आशा व्यक्त की।
