Koderma News: एलआईसी का 69वां स्थापना दिवस झुमरी तिलैया शाखा में धूमधाम से मनाया गया

Koderma News: एलआईसी का 69वां स्थापना दिवस झुमरी तिलैया शाखा में धूमधाम से मनाया गया
File Photo

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मनोज ठाकुर ने कहा कि आज भारतीय बीमा क्षेत्र में शुचिता के साथ बीमा व्यवसाय करने का श्रेय सिर्फ भारतीय जीवन बीमा निगम को जाता है।

कोडरमा: भारतीय जीवन बीमा निगम झुमरी तिलैया शाखा में भारतीय जीवन बीमा निगम का  69 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की  शुरुआत कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के सी जी एम  मनोज ठाकुर एवं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मोहम्मद कैसर हुसैन के  द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। अपने स्वागत भाषण में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने कहा कि 1 सितंबर को भारतीय जीवन बीमा निगम अपने गौरवपूर्ण अस्तित्व के 69 वर्ष पूर्ण करने जा रही है।

इस अवसर पर एलआईसी के बीमा धारकों, कर्मचारियों, अधिकारियों ,विक्रय वाहिनी के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के प्रति समर्पित देश के प्रत्येक नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। 245 से अधिक निजी बीमा कंपनियों को समाहित कर 1 सितंबर 1956 को संसद के कानून के जरिए जीवन बीमा के राष्ट्रीयकरण के निर्णय के तहत इसकी स्थापना की गई थी। तब से लेकर आज तक इस यात्रा में एलआईसी ने आम जनों तक बीमा की पहुंच उपलब्ध कराया। अपने आदर्श वाक्य ‘जनता का पैसा जनता के लिए” के अनुरूप, एलआईसी ने 31 मार्च 2025 तक बड़े पैमाने पर समुदाय के लाभ के लिए 54,52,296 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इसने अब तक केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिभूतियों और आवास, बिजली, सिंचाई, सड़क और पुल, रेलवे आदि के लिए निवेश के रूप में 37,19,932 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। 31.03.2025 तक, एलआईसी के पास देश में 56,22,929 करोड़ रुपये का मजबूत वित्तीय परिसंपत्ति आधार है। अपने 100 करोड़ के पूंजी आधार पर, एलआईसी ने अब तक भारत सरकार को लाभांश के रूप में 38,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है और हर साल भारतीय राजकोष को  आयकर, जीएसटी आदि के माध्यम से लगभग 10,000 करोड़ रुपये भुगतान कर रही है। एलआईसी लगभग 99% दावों का निपटारा करती है और दावा निपटान में हमेशा "विश्व नंबर 1" रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में एलआईसी ने 229.31 लाख दावा का भुगतान किया। एलआईसी ने दावा के रूप में कुल 2,69,243.59 करोड रुपए से ज्यादा का भुगतान किया। एलआईसी की कुल आमदनी वित्तीय वर्ष 2024 -25 में 8,81,434.07 करोड रुपए रही तथा इसने पॉलिसी धारकों के बीच कुल 4,16,354.69 करोड रुपए का भुगतान किया। एलआईसी ने बोनस के रूप  में अपने पॉलिसी धारकों  के बीच में 56,190.24 करोड़ बांटाॅं। एल आई सी का कर पश्चात लाभकर पश्चात लाभ  48,151 करोड़ रूपया रहा जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 18.38 प्रतिशत ज्यादा था। 

एलआईसी आज भारत का सबसे बड़ा जीवन बीमा  कर्ता है, बाजार में अग्रणी है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 24 घंटे में सबसे ज्यादा जीवन बीमा पॉलिसी बेचने का खिताब हासिल किया है इसने 24 घंटे में 20 जनवरी 2025 को पूरे भारत में 588160 जीवन बीमा पॉलिसी बेचकर सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसी बेचे जाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब हासिल किया है। 2025 ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी दुनिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली बीमा ब्रांड बनकर उभरा है।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मनोज ठाकुर ने कहा कि आज भारतीय बीमा क्षेत्र में शुचिता के साथ बीमा व्यवसाय करने का श्रेय सिर्फ भारतीय जीवन बीमा निगम को जाता है। एल आई सी ने पूरी ईमानदारी के साथ आम जनता की बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराया है और देश की जनता में बचत की आदत विकसित की। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामना है कि आपका संस्थान जिसकी वित्तीय परिसंपत्ति आज 56 लाख करोड़ से ज्यादा है वो 100 लाख करोड़ हो जाए।

यह भी पढ़ें Dumka News: रोजगार सृजन और कौशल विकास पर उपायुक्त ने की विस्तृत बैठक

सभा को सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, नंदलाल वर्णवाल ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन अमित कुमार ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार ने किया। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार रवि, शिवराम नाहक, ज्योतींद्र कुमार,विशाल कुमार,रामलाल कुमार,कृष्ण कुमार, खुशबू सिंह, खुशबू कुमारी, श्रेया विश्वकर्मा, सौम्या श्रीवास्तव, संजय तरवे,नवीन जैन सहित भारी संख्या में अभिकर्ता एवं पॉलिसी धारक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें पश्चिम बंगाल में बाबरी मुद्दा सोची-समझी रणनीति: गिरिराज सिंह

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस