Koderma News: एलआईसी का 69वां स्थापना दिवस झुमरी तिलैया शाखा में धूमधाम से मनाया गया
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मनोज ठाकुर ने कहा कि आज भारतीय बीमा क्षेत्र में शुचिता के साथ बीमा व्यवसाय करने का श्रेय सिर्फ भारतीय जीवन बीमा निगम को जाता है।
कोडरमा: भारतीय जीवन बीमा निगम झुमरी तिलैया शाखा में भारतीय जीवन बीमा निगम का 69 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के सी जी एम मनोज ठाकुर एवं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मोहम्मद कैसर हुसैन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। अपने स्वागत भाषण में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने कहा कि 1 सितंबर को भारतीय जीवन बीमा निगम अपने गौरवपूर्ण अस्तित्व के 69 वर्ष पूर्ण करने जा रही है।

एलआईसी आज भारत का सबसे बड़ा जीवन बीमा कर्ता है, बाजार में अग्रणी है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 24 घंटे में सबसे ज्यादा जीवन बीमा पॉलिसी बेचने का खिताब हासिल किया है इसने 24 घंटे में 20 जनवरी 2025 को पूरे भारत में 588160 जीवन बीमा पॉलिसी बेचकर सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसी बेचे जाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब हासिल किया है। 2025 ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी दुनिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली बीमा ब्रांड बनकर उभरा है।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मनोज ठाकुर ने कहा कि आज भारतीय बीमा क्षेत्र में शुचिता के साथ बीमा व्यवसाय करने का श्रेय सिर्फ भारतीय जीवन बीमा निगम को जाता है। एल आई सी ने पूरी ईमानदारी के साथ आम जनता की बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराया है और देश की जनता में बचत की आदत विकसित की। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामना है कि आपका संस्थान जिसकी वित्तीय परिसंपत्ति आज 56 लाख करोड़ से ज्यादा है वो 100 लाख करोड़ हो जाए।
सभा को सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, नंदलाल वर्णवाल ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन अमित कुमार ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार ने किया। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार रवि, शिवराम नाहक, ज्योतींद्र कुमार,विशाल कुमार,रामलाल कुमार,कृष्ण कुमार, खुशबू सिंह, खुशबू कुमारी, श्रेया विश्वकर्मा, सौम्या श्रीवास्तव, संजय तरवे,नवीन जैन सहित भारी संख्या में अभिकर्ता एवं पॉलिसी धारक उपस्थित थे।
