आदिवासी युवाओं को धोखा देने वालों को जनता सिखाएगी सबक: पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के सीएम जामताड़ा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल

आदिवासी युवाओं को धोखा देने वालों को जनता सिखाएगी सबक:  पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, झारखंड में कमल खिलेगा, भ्रष्ट सरकार का अंत निकट है. उन्होंने कहा, आदिवासी समाज का असली उद्धारक केवल मोदी सरकार है.

जामताड़ा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जामताड़ा के कुंडहित में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित किया. भारी बारिश के बावजूद परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर उन्होंने कहा, आप सभी का यह जोश और समर्थन इस बात का संकेत है कि इस बार झारखंड में कमल का फूल खिलने वाला है. उन्होंने कहा कि आज मैं बाबा केदार की भूमि से बाबा बैद्यनाथ की पवित्र भूमि पर उपस्थित होकर गर्व महसूस कर रहा हूँ. चाहे आंधी आए या तूफान, भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा कभी रुकनी नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा कि झारखंड में अपार संपदा है. यह धरती उस पहचान के लिए जानी जाती है कि जब देश में आजादी की शुरुआत भी नहीं हुई थी, तब अगर किसी ने सबसे पहले आवाज उठाई थी, तो वह आदिवासी समाज था. संथाल आदिवासियों की बेटी देश की प्रथम नागरिक बनी है, और यह केवल मोदी जी की सरकार में ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आदिवासी समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है. भाजपा इस संकल्प के साथ कार्य करती है कि हर वर्ग का उत्थान हो और हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर मिले.

उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी है, जिन्होंने झारखंड में अनेक विकास कार्य किए हैं, जिनका लाभ यहां की जनता को मिल रहा है. जामताड़ा के नाला क्षेत्र में अनेकों सड़कों का निर्माण हुआ है, किसानों को 154 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है और बिजली कनेक्शन देने का काम हुआ है.

सीएम धामी ने कहा कि तुष्टीकरण करने वाले, भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने वाले और भ्रष्टाचार में लिप्त जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस की यह गठजोड़ सरकार झारखंड में चल रही है. ये लोग झारखंड की जनसांख्यिकी के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रच रहे हैं. घुसपैठियों को आदिवासियों की जमीन, उनकी बेटियों और उनके आजीविका के साधनों को नष्ट करने की साजिश की जा रही है. आदिवासी बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. यह सरकार साजिशें रचकर आदिवासी समाज के साथ खिलवाड़ कर रही है.

यह भी पढ़ें Ranchi news: मनीष सोनी के भजनों से गूंजा बिरसा मुंडा फन पार्क

उन्होंने कहा कि संथाल क्षेत्र में पहले आदिवासियों की जनसंख्या 44% थी, जो अब घटकर 28% रह गई है. 37 आदिवासी बहनों के साथ बलात्कार हुआ, और इस सरकार ने उनके साथ गंभीर अत्याचार किया है. आदिवासी युवाओं को भी धोखा दिया गया है. झारखंड में एक के बाद एक परीक्षाएं लीक हुई हैं, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब युवाओं को हुआ है. नकल माफिया और पेपर आउट करने वाले लोग सरकार की मिलीभगत से लोगों के हक लूटने में लगे हुए हैं. यह भ्रष्ट सरकार पैसे लेकर पेपर बांटती है और गरीबों का हक छीनती है. यह सरकार जेल में रहकर आई है और अब भी जमानत पर है. भाजपा की सरकार आने पर ये सारी रिक्तियां भरी जाएंगी.

यह भी पढ़ें Ranchi news: "एग्रोटेक किसान मेला-2025" के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सीएम, बोले कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक की बड़ी भूमिका

सीएम धामी ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा है. कांग्रेस ने 60 साल में सिर्फ अपनी तिजोरी भरने और भ्रष्टाचार को जन्म देने का काम किया है. पूरा परिवार घोटालों में लिप्त रहा है. यह सरकार रांची में दुर्गा पूजा के पंडालों को लगाने से रोकने की साजिश कर रही है. इसलिए, ऐसी सरकार को बदलना जरूरी है. झारखंड में परिवर्तन आवश्यक है. घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली इस सरकार को आने वाले समय में उखाड़ फेंकना है. झारखंड के विकास के बारे में सोचने वाली सरकार को लाना है. डबल इंजन की सरकार से झारखंड को आगे बढ़ाने का काम होगा. जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास तेजी से हो रहा है. अपनी संस्कृति के संरक्षण और झारखंड को विकास की गति देने के लिए, आगामी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लें.

यह भी पढ़ें सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की गलत व्याख्या ना करें मुख्यमंत्री: प्रतुल शाहदेव 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

सीयूजे में छात्रों पर केस कर भय उत्पन्न करने का प्रयास: अजय साह सीयूजे में छात्रों पर केस कर भय उत्पन्न करने का प्रयास: अजय साह
Ranchi news: मनीष सोनी के भजनों से गूंजा बिरसा मुंडा फन पार्क
Koderma news: पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
Koderma news: पुत्री ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Ranchi news: NUSRL में बजट पर हुई परिचर्चा, विकास, स्थिरता और समावेशी विकास में संतुलन
राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत की दूरी शेष भारत के साथ काम कर रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद: संजय सेठ
Koderma news: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Ranchi news: "एग्रोटेक किसान मेला-2025" के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सीएम, बोले कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक की बड़ी भूमिका
Ranchi news: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रदेश कार्यालय में मनाई गई खुशियां
कोल इंडिया रांची मैराथन: ऐतिहासिक दौड़ का रविवार को भव्य आयोजन
अपने बेटे की शादी के उपलक्ष्य पर गौतम अदाणी ने लिया सेवा का संकल्प, 10,000 करोड़ रुपये किए दान
सनातन और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संवाहक रहे स्व कामेश्वर चौपाल: बाबूलाल मरांडी